Credit Cards

SBI अमृत कलश FD योजना 15 अगस्त को हो रही है खत्म, अगर चाहिए ज्यादा ब्याज का फायदा तो उससे पहले करें निवेश

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special FD Scheme) अमृत कलश योजना की अवधि 400 दिनों की है। SBI ने इस योजना को 12 अप्रैल 2023 के दिन शुरू किया था। बैंक की तरफ से कई बार इसकी आखिरी तारीख को आगे बढ़ाया जा चुका है। वहीं अब इस योजना की लास्ट डेट 15 अगस्त 2023 है

अपडेटेड Aug 01, 2023 पर 3:40 PM
Story continues below Advertisement
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special FD Scheme) अमृत कलश में निवेश करने की तरीख 15 अगस्त को खत्म होन जा रही है

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special FD Scheme) अमृत कलश में निवेश करने की तरीख 15 अगस्त को खत्म होन जा रही है। अगर आप भी एसबीआई की इस स्पेशल एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो आप आखिरी तारीख के आने से पहले इसमें अपना पैसा लगा सकते हैं। SBI की इस खास एफडी में अपना पैसा लगाने पर आम ग्राहकों को 7.1 फीसदी और सनियर सिटीजन्स कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को 7.6 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर किया जा रहा है।

कितने दिनों की है ये योजना

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special FD Scheme) अमृत कलश योजना की अवधि 400 दिनों की है। SBI ने इस योजना को 12 अप्रैल 2023 के दिन शुरू किया था। बैंक की तरफ से कई बार इसकी आखिरी तारीख को आगे बढ़ाया जा चुका है। वहीं अब इस योजना की लास्ट डेट 15 अगस्त 2023 है।

ICICI बैंक, PNB और बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ाया MCLR, महंगा हो जाएगा हर तरह का लोन


कहां से बुक कर सकते हैं इसे

अगर आप भी इस खास एफडी में अपना पैसा लगाना चाहते हैं तो आप SBI ब्रांच, इंटरनेट बैंकिंग और एसबीआई योनो ऐप के जरिए एसबीआई अमृत कलश एफडी बुक कर सकते हैं। योजना के तहत ग्राहकों को मंथली, हर तीन महीने पर और छमाही पर ब्याज दिया जाएगा। इस ब्याज को टीडीएस घटाकर खाते में जमा किया जाएगा।

IDBI बैंक अमृत महोत्सव एफडी

IDBI बैंक 375 दिनों और 444 दिनों के लिए अमृत महोत्सव एफडी नाम की एक खास एफडी की पेशकश करता है। यह 15 अगस्त 2023 तक वैध है। 444 दिनों की अमृत महोत्सव एफडी योजना के तहत, बैंक आम ग्राहकों को, एनआरई और एनआरओ को 7.15% के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर करता है। जबकि सीनियर सिटीजन्स के लिए इंटरेस्ट रेट 7.65 फीसदी है। आईडीबीआई बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की राशि पर 3% से 6.80% के बीच ब्याज दरें प्रदान करता है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए, ब्याज दरें 3.50% और 7.30% के बीच हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।