देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और IDBI बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम जल्द ही खत्म होने वाली है। ये दोनों ही बैंक आम ग्राहकों और सीनियर सिटीजन्स को काफी शानदार रेट पर इंटरेस्ट ऑफर कर रहे हैं। इन दोनों ही बैंकों की खास एफडी स्कीम में अपना पैसा लगाकर आप काफी अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। दोनों बैंकों की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक SBI की अमृत कलश जमा योजना, IDBI की अमृत महोत्सव एफडी 15 अगस्त को खत्म होने वाली है। ऐसे में आइये इन दोनों ही खास एफडी स्कीमों के बारे में हर एक तरह की जानकारी भी पता कर लेते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की खास अमृत कलश योजना 15 अगस्त को खत्म होने वाली है। एसबीआई की यह खास एफडी स्कीम 400 दिनों के लिए वैलिड है। इस दौरान एसबीआई के आम ग्राहकों को 7.1 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज का फयदा मिलेगा। वहीं एसबीआई की आम एफडी योजनाओं में ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 3 से 7 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 3.5 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज ऑफर किया जाता है।
IDBI बैंक ने 375 दिनों के लिए एक स्पेशल एफडी स्कीम को शुरू किया था। इस खास एफडी स्कीम का नाम IDBI अमृत महोत्सव योजना है। इस योजना में आम ग्राहकों को 7.10 फीसदी और सीनयर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को 7.60 फीसदी के हिसाब से इंटेस्ट ऑफर किया जाता है। बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक बैंक की अमृत महोत्व एफडी स्कीम 375 दिनों और 444 दिनों के लिए 15 अगस्त 2023 तक वैलिड है। वहीं यह बैंक अपनी आम एफडी योजनाओं में 7 दिन से लेकर 5 सालों की अवधि में 3 से 6.5 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 3.5 फीसदी से लेकर 7 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर करता है।