देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की खास फिक्स्ड डिपॉजिट योजना एसबाआई अमृत कलश (SBI Smrit Kalash) में निवेश की डेडलाइन को अब आगे बढ़ा दिया गया है। अब आप एसबीआई की इस स्पेशल एफडी स्कीम में 20 जून 2023 तक इनवेस्ट कर पाएंगे। इससे पहले बैंक की तरफ से एसबीआई की अमृत कलश योजना में इनवेस्ट करने की डेडलाइन 31 मार्च 2023 तय की गई थी। बैंक की ऑफीशियल वेबसाइट पर इससे जुड़ा एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। आइये जानते हैं एसबीआई की इस योजना से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में।
कितना है इस योजना पर ब्याज
अमृत कलश एसबीआई (SBI amrit Kalash) की तरफ से पेश की गई एक खास तरह की फिक्स्ड डिपॉजिट योजना है। एसबीआई की इस योजना में सामान्य कटेगरी के ग्राहकों को 7.10 प्रतिशत के हिसाब से सालाना ब्याज का फायदा दिया जाता है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दर 7.60 फीसदी सालाना है। योजना का मेच्योरिटी पीरियड 400 दिनों का है। इस स्कीम के तहत आप 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ही हासिल कर सकते हैं।
कब दोबारा शुरू की गई है ये योजना
अमृत कलश एसबीआई (SBI amrit Kalash) योजना को 12 अप्रैल 2023 को फिर से शुरू किया था। यह योजना 30 जून 2023 तक वैलिड रहेगी। एसबीआई की इस योजना में मंथली, तिमाही और छमाही के आधार पर ब्याज का बेनिफिट मिलता है। एसबीआई की इस स्पेशल एफडी स्कीम पर मेच्योरिटी ब्याज और टीडीएस को काट कर ग्राहकों के खाते में जोड़ दिया जाएगा। टीडीएस इनकम टैक्स ऐक्ट के तहत लागू दरों पर लगाया जाएगा। नए अमृत कलश डिपॉजिट में प्रीमेच्योर और लोन की सुविधा भी शामिल होगी। वहीं अगर हम स्टेट बैंत ऑफ इंडिया की तरफ से बैंक एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज दर की बात करें चो यह बैंक आम ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 सालों के बीच मेच्योर होने वाली एफडी पर 3 फीसदी से 7 फीसदी के बीच इंटरेस्ट रेट की पेशकश कर रहा है। वहीं सीनियर सीटीजन्स की कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को बैंक वी-केयर जमा योजना के तहत 50 बीपीएस एक्स्ट्रा इंटरेस्ट रेट का फायदा दे रहा है।