स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने रिटेल टर्म डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश (Amrit Kalash FD) को दोबारा से शुरू करने का फैसला किया है। एसबीआई की यह स्कीम 400 दिनों की अवधि वाली एक खास स्कीम है। इससे पहले बैंक ने इस रिटेल टर्म डिपॉजिट स्कीम को एक निश्चित अवधि के लिए लॉन्च किया था और यह 15 फरवरी, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक वैध थी। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, 400 दिनों की ये अमृत कलश योजना 30 जून 2023 तक वैलिड रहेगी। आइये जान लेते हैं इस योजना से जुड़ी हर एक जानकारी के बारे में।
अमृत कलश योजना पर कितना है ब्याज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की अमृत कलश योजना पर जमाकर्ताओं को 7.10 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर का फायदा दिया जा रहा ह। वहीं सीनियर सिटीजन की कटेगरी में आने वाले लोगों के लिए यह ब्याज दर 7.60 फीसदी सालाना है। इस योजना को 12 अप्रैल 2023 को फिर से शुरू की गई है और यह 30 जून 2023 कर वैध रहेगी। आइये जान लेते हैं इस योजना पर दिए जाने वाले ब्याज के बारे में।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की अमृत कलश योजना में मंथली, हर तीसरे महीने और छमाही के आधार पर इंटरेस्ट रेट दिया जाता है। स्पेशल एफडी डिपॉजिट पर मेच्योरिटी ब्याज, टीडीएस को घटाकर ग्राहकों के खाते में जोड़ दिया जाएगा। टीडीएस आयकर अधिनियम के तहत लागू दर पर लगाया जाएगा। नए अमृत कलश डिपॉजिट में प्रीमेच्योर और लोन की सुविधा भी शामिल होगी। वहीं अगर एसबीआई की तरफ से बैंक एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज दर की बात करें यह बैंक सामान्य ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 सालों के बीच मेच्योर होने वाली एफडी पर 3 फीसदी से 7 फीसदी के बीच इंटरेस्ट रेट की पेशकश कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को बैंक की वी-केयर जमा योजना के तहत 50 बीपीएस एक्स्ट्रा इंटरेस्ट रेट का फायदा मिलता है।