Credit Cards

SBI की टैक्स सेविंग FD से ज्यादा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिल रहा है ब्याज, जानें कहां मिलेगा मोटा पैसा

Tax Saving Scheme: टैक्स सेविंग सर्टिफिकेट की तरह राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (National Saving Certificate - NSC) पांच साल की लॉक-इन पीरियड के साथ आते हैं। इन सेविंग स्कीम में पैसा लगाने से पहले जरूरी है कि आपको इनमें से किसमें ज्यादा फायदा होगा, इसकी जानकारी हो। आज SBI बैंक की 5 साल की टैक्स सेविंग एफडी की जगह राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र पर ज्यादा ब्याज मिल रहा है

अपडेटेड Apr 14, 2023 पर 7:55 PM
Story continues below Advertisement
SBI की टैक्स सेविंग FD से ज्यादा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर ब्याज मिल रहा है।

Tax Saving Scheme: टैक्स सेविंग सर्टिफिकेट की तरह राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (National Saving Certificate - NSC) पांच साल की लॉक-इन पीरियड के साथ आते हैं। इन सेविंग स्कीम में पैसा लगाने से पहले जरूरी है कि आपको इनमें से किसमें ज्यादा फायदा होगा, इसकी जानकारी हो। ये सेविंग स्कीम किस तरीके से काम करते हैं और इसके लिए कैसे अप्लाई करना होगा। आज SBI बैंक की 5 साल की टैक्स सेविंग एफडी की जगह राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र पर ज्यादा ब्याज मिल रहा है।

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) क्या है?

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) के तहत एक फिक्स्ड इनकम होती है। ये पोस्ट ऑफिस चलाता है। यानी, ये डाकघर बचत योजना है। यह भारत सरकार दे रही है। इस योजना को शुरू करने के लिए डाकघर जाना होगा। सरकार इस योजना को चलाती है, इसी कारण इसमें निवेश करना सबसे ज्यादा सुरक्षित है। इसमें निवेश करने पर कोई भी जोखिम नहीं है।


राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र पर ब्याज दर

भारत सरकार ने अभी हाल में National Saving Certificate पर ब्याज बढ़ाया है। इस योजना पर 7.7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। अब इस पर पहले से ज्यादा ब्याज मिल रहा है।

एनएससी खाता खोलने के लिए न्यूनतम इतना करना होगा निवेश

आप 1,000 रुपये से National Saving Certificate खोल सकते हैं। इसमें पैसा 100 के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है। इसमें निवेश की कोई सीमा नहीं है लेकिन 80C के तहत आप सिर्फ 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर ही छूट पा सकते हैं। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) पर ब्याज सालाना मिलता है और ये मैच्योरिटी पर मिलता है।

टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट

टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर आपको इनकम टैक्स अधिनियम 1961 के सेक्शन 80C के तहत टैक्स बचा सकते हैं।

एसबीआई 5 साल की टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट

SBI की टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.50% का ब्याज मिल रहा है। इसमें कोई व्यक्ति न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकता है। इसमें ब्याज तिमाही या मासिक भी मिल सकता है।

सरकार ने हाल में सेविंग स्कीम पर बढ़ाया ब्याज

केंद्र सरकार ने 31 मार्च को वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, सुकन्या समृद्धि खाता योजना, मासिक आय बचत योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, किसान विकास पत्र और सभी डाकघर एफडी पर ब्याज बढ़ाया था। ये ब्याज 2023-24 की जून तिमाही तक मिलेगा।

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पर शिकंजा कसा, 16 अप्रैल को CBI करेगी पूछताछ

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।