Credit Cards

SBI vs PNB vs HDFC जानें FD स्कीम में पैसा लगाने पर कहां मिलेगा सबसे ज्यादा इंटरेस्ट

एफडी में आपका पैसा बाजार के जोखिमों से पूरी तरह से सेफ रहता है। पिछले कुछ दिनों मे लगभह सभी बैंकों ने एफडी पर अपने ग्राहकों के लिए इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। कई सारे बैंक एफडी पर अपने ग्राहकों को 7.75 प्रतिशत तक का इंटरेस्ट रेट भी ऑफर कर रहे हैं। वहीं कई सारे बैंक सीनियर सिटीजन्स को 9 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं

अपडेटेड Sep 16, 2023 पर 6:52 PM
Story continues below Advertisement
आइये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की एफडी रेट को जान लेते हैं

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) हमेशा से ही निवेश का सबसे पसंदीदा जरिया माना जाता रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि एफडी में आपका पैसा बाजार के जोखिमों से पूरी तरह से सेफ रहता है। पिछले कुछ दिनों मे लगभह सभी बैंकों ने एफडी पर अपने ग्राहकों के लिए इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। कई सारे बैंक एफडी पर अपने ग्राहकों को 7.75 प्रतिशत तक का इंटरेस्ट रेट भी ऑफर कर रहे हैं। वहीं कई सारे बैंक सीनियर सिटीजन्स को 9 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं। ऐसे में आपके लिए अलग अलग बैंकों के एफडी की इंटरेस्ट रेट के बारे में डिटेल पता होना जरूरी है। ऐसे में आइये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की एफडी रेट को जान लेते हैं।

SBI FD इंटरेस्ट रेट

7-45 दिन पर- आम नागरिक के लिए 3 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 3.50 प्रतिशत

46-179 दिन पर- आम नागरिक के लिए 4.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 5.00 प्रतिशत


180-210 दिन पर- आम नागरिक के लिए 5.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 5.75 प्रतिशत

211-1 साल पर- आम नागरिक के लिए 5.75 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 6.25 प्रतिशत

1-2 साल पर- आम नागरिक के लिए 6.80 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.30 प्रतिशत

2-3 साल पर- आम नागरिक के लिए 7.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.50 प्रतिशत

3-5 साल पर- आम नागरिक के लिए 6.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.00 प्रतिशत

5-10 साल पर- आम नागरिक के लिए 6.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.00 प्रतिशत

HDFC FD इंटरेस्ट रेट

7-14 दिन पर- आम नागरिक के लिए 3.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 3.50 प्रतिशत

6 महीने 1 दिन- 9 महीने- आम नागरिक के लिए 5.75 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 6.25 प्रतिशत

9 महीने-1 साल- आम नागरिक के लिए 6.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 6.50 प्रतिशत

1 साल-15 महीने- आम नागरिक के लिए 6.60 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.10 प्रतिशत

21 महीने-2 साल- आम नागरिक के लिए 7.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.50 प्रतिशत

2 साल 11 महीने-35 महीने- आम नागरिक के लिए 7.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.50 प्रतिशत

5 साल-10 साल- आम नागरिक के लिए 7.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.75 प्रतिशत

एक साल की FD पर SBI दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, चेक करें देश के 5 बड़े बैंकों की एफडी पर दरें

PNB FD इंटरेस्ट रेट

7-14 दिन- आम नागरिक के लिए 3.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 4.00 प्रतिशत

1 साल पर- आम नागरिक के लिए 6.80 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.30 प्रतिशत

1 साल-443 दिन- आम नागरिक के लिए 6.80 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.30 प्रतिशत

2 साल-3 साल- आम नागरिक के लिए 7.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.50 प्रतिशत

3 साल-5 साल- आम नागरिक के लिए 6.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7 प्रतिशत

5 साल-10 साल- आम नागरिक के लिए 6.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.30 प्रतिशत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।