Credit Cards

इन 7 संकल्पों की मदद से नए साल में खुद को वित्तीय रूप से सुरक्षित बना सकते हैं आप

नया साल आपको अपनी वित्तीय प्राथमिकताओं का फिर से मूल्यांकन करने का नया अवसर उपलब्ध कराता है। चाहे आप लंबे समय से बचत कर रहे हों या आपने हाल में ही अपनी वित्तीय यात्रा शुरू की हो, कुछ आसान प्रस्तावों के जरिये आप पैसे से जुड़ी सामान्य चुनौतियों को दूर कर लक्ष्य हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं

अपडेटेड Dec 31, 2024 पर 11:18 PM
Story continues below Advertisement
क्रिप्टोकरेंसी, फॉरेक्स ट्रेडिंग और बिना रजिस्ट्रेशन वाली सामूहिक इनवेस्टमेंट स्कीम्स से बचने की जरूरत है।

नया साल आपको अपनी वित्तीय प्राथमिकताओं का फिर से मूल्यांकन करने का नया अवसर उपलब्ध कराता है। चाहे आप लंबे समय से बचत कर रहे हों या आपने हाल में ही अपनी वित्तीय यात्रा शुरू की हो, कुछ आसान प्रस्तावों के जरिये आप पैसे से जुड़ी सामान्य चुनौतियों को दूर कर लक्ष्य हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

मैं सिलसिलेवार तरीके से निवेश करूंगा और बाजार के उतार-चढ़ाव पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा

पुणे के फाइनेंशियल एडवाइजर किरांग गांधी के मुताबिक, बेहतर तरीके से निवेश करने के लिए डर या लालच से संचालित होने के बजाय वैल्यूएशंस को समझने पर फोकस करना जरूरी है। निवेश तब करें, जब बाजार में वैल्यूएशन सही हो। साथ ही, बाजार में तेजी के समय खरीदारी और गिरावट के समय बिकवाली से बचें।

बड़ा पोर्टफोलियो तैयार करने के लिए मैं नियमित रूप से निवेश में बढ़ोतरी करूंगा


निवेश बढ़ाना उतना ही आसान है, जितना किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में SIP की रकम में बढ़ोतरी करना। उदाहरण के लिए, अगर आप 2020 से SIP में 5,000 रुपये महीना निवेश कर रहे हैं और 2025 में 20 पर्सेंट सैलरी बढ़ती है, तो अपने SIP को 20 पर्सेंट बढ़ाकर 6,000 रुपये महीना कर दें। निवेश में 1,000 रुपये की यह बढ़ोतरी लंबी अवधि में ज्यादा रिटर्न देगी।

मैं इंश्योरेंस कवरेज खरीदूंगा और इसकी समीक्षा करूंगा

अमेरिका इकाई फाइनेंशियल प्लानिंग स्टैंडर्ड्स बोर्ड लिमिटेड की भारतीय सब्सिडियरी FPSB India के सीईओ कृष्ण शर्मा ने बताया, ' इंश्योरेंस को लेकर अपने नजरिये पर फिर से विचार करें। इंश्योरेंस पर शॉर्ट टर्म टैक्स लाभ हासिल करने के बजाय वित्तीय सुरक्षा को प्राथमिकता दें।' उनके मुताबिक, अप्रत्याशित घटनाओं से सुरक्षा के साथ-साथ लॉन्ग टर्म वित्तीय स्थिरता में इंश्योरेंस की अहम भूमिका होती है।

बिना रेगुलेशन वाले इंस्ट्रूमेंट्स मेंट्स में निवेश नहीं करूंगा

क्रिप्टोकरेंसी, फॉरेक्स ट्रेडिंग और बिना रजिस्ट्रेशन वाली सामूहिक इनवेस्टमेंट स्कीम्स से बचने की जरूरत है। हाई-रिस्क वाले ऐसे निवेश से जबरदस्त वित्तीय नुकसान हो सकता है। इसके बजाय रेगुलेटेड एसेट क्लास मसलन स्टॉक, बॉन्ड और म्यूचुअल फंड पर फोकस करना चाहिए।

लोन स्कीम्स की आसान सुविधा के प्रलोभन से बचूंगा

2915 में कर्ज के चंगुल से निकलने का संकल्प करें। 'अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें' वाली स्कीम से बचें। वित्तीय आजादी का रास्ता एक आसान संकल्प से होकर गुजरता है: खर्च सिर्फ तब करें, जब आप कमाएं और बचत को प्राथमिकता में शामिल हैं।

मुझे कर्ज के जाल में फंसने से बचना है

अपने कर्ज का कंसॉलिडेट करना वित्तीय स्थिरता हासिल करने की दिशा में अहम कदम है। अगर आपके पास ऊंची ब्याज दरों वाले कई कर्ज हैं (मसलन क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन), तो इन कर्जों को कम ब्याज दर और लंबी अवधि के लिए सिंगल लोन में बदलने पर विचार करें। इससे आपको अपनी वित्तीय चुनौतियों को आसान बनाने में मदद मिलेगी।

मैं साफ-सुथरा फाइनेंशियल प्लान तैयार कर इसका पालन करूंगा

एक स्पष्ट और सुचिंतित वित्तीय प्लान तैयार करें। एक एक्सपर्ट ने बताया, ' बेहतर प्लानिंग के बिना वित्तीय लक्ष्य महज एक सपना साबित हो सकता है और अगर फाइनेंशियल प्लान को लागू नहीं किया जाता, तो यह कोरा साबित होगा।' फाइनेंशियल सफलता हासिल करने की दिशा में सबसे अहम पहला कदम होता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।