Get App

क्या आपको सरकारी बैंकों की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स में निवेश करना चाहिए?

जो रिटेल इनवेस्टर निवेश के तौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) को पसंद करते हैं, उनके पास अब एक और विकल्प उपलब्ध है: 'स्पेशल रेट' शॉर्ट-टर्म एफडी स्कीम्स। ये स्कीम्स एक निश्चित अवधि में निवेश की जरूरतों को पूरा करती हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), इंडियन बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जैसे प्रमुख बैंकों ने विशेष अवधि वाली इस डिपॉजिट स्कीम में निवेश की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दी है। इस स्कीम को साल 2024 के मध्य में लॉन्च किया गया था और इसमें ज्यादा ब्याज दर मिलती है

अपडेटेड Jan 22, 2025 पर 8:12 PM
Story continues below Advertisement
बैंक ऑफ बड़ौदा का एक साल का एफडी सालाना 6.85 पर्सेंट ब्याज देता है, जबकि 400 दिनों की विशेष अवधि वाला एफडी 7.3 पर्सेंट सालाना रिटर्न देगा।

जो रिटेल इनवेस्टर निवेश के तौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) को पसंद करते हैं, उनके पास अब एक और विकल्प उपलब्ध है: 'स्पेशल रेट' शॉर्ट-टर्म एफडी स्कीम्स। ये स्कीम्स एक निश्चित अवधि में निवेश की जरूरतों को पूरा करती हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), इंडियन बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जैसे प्रमुख बैंकों ने विशेष अवधि वाली इस डिपॉजिट स्कीम में निवेश की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दी है। इस स्कीम को साल 2024 के मध्य में लॉन्च किया गया था और इसमें ज्यादा ब्याज दर मिलती है।

ये खास एफडी स्कीम, पारंपरिक एफडी के मुकाबले ज्यादा ब्याज देते हैं। ज्यादा जोखिम नहीं लेने वाले ऐसे निवेशकों के लिए ये स्कीम्स काफी उपयुक्त हैं, जो शॉर्ट टर्म में बेहतर रिटर्न चाहते हैं। उदाहरण के लिए, बैंक ऑफ बड़ौदा की BoB उत्सव डिपॉजिट स्कीम की अवधि 400 दिन है, जबकि अमृत वृष्टि और अमृत कलश स्कीम्स लॉन्च की है, जिनकी मैच्योरिटी अवधि क्रमशः 444 दिन और 400 दिन है। इसके अलावा, इंडियन बैंक के स्पेशल टर्म डिपॉजिट की अवधि 300 दिन है।

सीमित अवधि के लिए ऊंची ब्याज दर

BoB उत्सव डिपॉजिट स्कीम 400 दिनों की अवधि के लिए 7.30 पर्सेंट की दर से ब्याज दर ऑफर करती है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को इस पर 0.5 पर्सेंट ज्यादा यानी 7.80 पर्सेंट ब्याज मिलेगा। इसी तरह, SBI की अमृत वृष्टि स्कीम 444 दिनों के डिपॉजिट पर 7.25 पर्सेंट ब्याज देती है। वरिष्ठ नागरिक को इस पर 0.50 पर्सेंट ज्यादा यानी 7.75 पर्सेंट ब्याज मिलेगा। स्पेशल स्कीम्स पर ब्याज दर सामान्य एफडी स्कीम्स के मुकाबले ज्यादा हैं।


उदाहरण के लिए, बैंक ऑफ बड़ौदा का एक साल का एफडी सालाना 6.85 पर्सेंट ब्याज देता है, जबकि 400 दिनों की विशेष अवधि वाला एफडी 7.3 पर्सेंट सालाना रिटर्न देगा। इसी तरह, एक साल से ज्यादा और दो साल से कम की अवधि वाले एफडी पर SBI 6.8 पर्सेंट सालाना ब्याज दे रहा है, जबकि 444 दिनों की अवधि वाली अमृत वृष्टि स्कीम पर सालाना 7.25 पर्सेंट रिटर्न मिल रहा है।

बैंकों ने ऐसी FD स्कीम्स क्यों लॉन्च की हैं?

देश के बैंकिंग सेक्टर में पिछले साल एक उल्लेखनीय ट्रेंड दिखा और बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ, डिपॉजिट ग्रोथ से आगे निकल गई। ऐसे में केंद्रीय बैंक के लिए एसेट-लाइबिलिटी के असंतुलन को लेकर चिंताएं बढ़ गईं। साल 2024 में बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ 11.1 पर्सेंट रही, जबकि डिपॉजिट ग्रोथ 9.1 पर्सेंट थी। रिजर्व बैंक (RBI) हालात पर नजर बनाए हुए हैं और बैंकों को स्थिर डिपॉजिट बेस बनाए रखने को कह रहा है। मुंबई की फर्म, प्लान रूपी इनवेस्टमेंट सर्विसेज के फाउंडर अमोल जोशी का कहना है कि बैंक अपने एसेट-लाइबिलिटी असंतुलन को दुरुस्त करने के लिए स्पेशल अवधि वाली एफडी स्कीम्स का इस्तेमाल करते हैं।

किन लोगों को निवेश करना चाहिए?

शॉर्ट टर्म स्पेशल एफडी स्कीम्स उन लोगों के लिए सही विकल्प है, जो शॉर्ट पीरियड में गारंटीड रिटर्न खोजते हैं। वित्तीय सलाहकारों के मुताबिक, ज्यादा जोखिम नहीं लने वाले निवेशक इन स्कीम्स में निवेश पर विचार कर सकते हैं, जहां ब्याज दर 7 पर्सेंट से ज्यादा है। इन स्कीम्स में सीनिटर सिटिजन को ज्यादा फायदा है, क्योंकि उन्हें अतिरिक्त 0.5 पर्सेंट ब्याज मिलता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 22, 2025 8:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।