अगर आपको अचानक कोई बड़ी राशि मिलती है - जैसे प्रॉपर्टी बेचने से या विरासत के रूप में, तो उसे संभालना मुश्किल हो सकता है। इन पैसों को एक साथ शेयर बाज़ार में लगाने का विकल्प रोमांचक है, लेकिन इसमें बाज़ार के उतार-चढ़ाव का जोखिम भी जुड़ा है। यहां काम आता है सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (STP) - एक स्मार्ट और अनुशासित तरीका। इससे आप अपनी रकम को धीरे-धीरे म्यूचुअल फंड योजनाओं में ट्रांसफर कर सकते हैं, ताकि जोखिम से दूर रहते हुए आपके पैसे बढ़ते रहें।