Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार ने बेटियों की पढ़ाई और शादी की चिंता दूर करने के लिए एक खास स्कीम की शुरुआत की है। इस योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana -SSY) है। यह पूरी तरह से सरकारी योजना है। यह योजना बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao, Beti Padhao) योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई योजना है। इस योजना में हर साल 1.5 लाख रुपये जमा कर आप अपनी बच्ची के लिए लंबी अवधि में एक बड़ी रकम जोड़ सकते हैं। अब तक आपने कितने रुपये जमा किए हैं। इस बार में ऑनलाइन जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना में गारंटीड ब्याज मिलता है। इसमें कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का भी फायदा मिलता है। 10 साल से कम उम्र की किसी भी बच्ची के नाम से उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक इस खाते को खुलवा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना 21 साल में मैच्योर होती है, लेकिन आपको इसमें सिर्फ 15 सालों तक ही निवेश करना होता है। मौजूदा समय में इस योजना पर 8 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है।
सुकन्या समृद्धि योजना में कब निकाल सकते हैं पैसे
इस योजना में कम से कम 250 रुपये और अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये सालाना जमा कर सकते हैं। बेटी की उम्र के 18 साल के बाद कुल पैसों का 50 फीसदी निकाल सकते हैं। जिसका इस्तेमाल ग्रेजुएशन या आगे की पढ़ाई के लिए किया जा सकता है। इसके बाद सारा पैसा तभी निकाला जा सकता है जब वो 21 साल की उम्र की होगी। इस योजना की खासियत ये है कि आपको पूरे 21 साल तक पैसे नहीं जमा करना होता है। अकाउंट खोलने से लेकर 15 साल तक ही पैसे जमा किए जा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स फ्री स्कीम है। इस पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है। पहला इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट। दूसरा इससे मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता। तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्स फ्री है।
SSY में ऐसे चेक करें ऑनलाइन बैलेंस
SSY का ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए अपने बैंक की नेटबैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करना होगा। सबसे पहले Username और Password की मदद से लॉगिन कीजिए। इसके बाद डैशबोर्ड में आपको अपने सभी मौजूदा अकाउंट्स के नंबरों की लिस्ट दिखाई देगी। बाईं तरफ Account Statement के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो भी सभी अकाउंट्स की लिस्ट दिख जाएगी। आप जब सुकन्या के अकाउंट नंबर पर क्लिक करेंगे तो स्क्रीन पर उसका मौजूदा बैलेंस दिखने लगेगा।