Get App

Sukanya Samriddhi Yojana पर लोगों का बढ़ा भरोसा, दो दिन में खुल गए 11 लाख अकाउंट, जानिए कितनी है ब्याज दर

Sukanya Samriddhi Yojana: यह बेटियों के लिए शुरू की गई सरकार की स्कीम है। इस स्कीम में पैसे जमा करने पर 7.6 फीसदी की दर से रिटर्न मिल रहा है। डाक विभाग ने हर साल औसतन 33 लाख सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोले हैं। इस योजना के तहत अब तक करीब 2.7 करोड़ अकाउंट खोले जा चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 13, 2023 पर 3:05 PM
Sukanya Samriddhi Yojana पर लोगों का बढ़ा भरोसा, दो दिन में खुल गए 11 लाख अकाउंट, जानिए कितनी है ब्याज दर
इसमें हर साल कम से कम 250 रुपये और अधिक से अधिक से 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं

Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार की ओर से कई स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Saving Schemes) चला रही है। ये योजनाएं उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी हैं जो थोड़ा-थोड़ा पैसे निवेश करके भविष्‍य के लिए अच्‍छा-खासा फंड बनाना चाहते हैं। अगर आप भी अपनी बेटी की शादी या हाएर एजुकेशन के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana – SSY) में निवेश करना बेहतर साबित हो सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में भारतीय पोस्ट ऑफिस की ओर से हर साल औसतन 33 लाख सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोले जाते हैं। पिछले 8 साल में पोस्ट ऑफिस ने 2.7 करोड़ अकाउंट खोले हैं।

इंडियन पोस्ट ऑफिस ने 1 फरवरी 2023 से 8 फरवरी 2023 तक आजादी का अमृत महोत्सव और अमृत काल की शुरुआत के मौके पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया था। पिछले दो दिनों में भारतीय डाक विभाग ने एक विशेष अभियान के तहत करीब 11 लाख सुकन्या समृद्धि अकाउंट (Sukanya Samriddhi) खोले हैं।

कितना कर सकते हैं निवेश?

22 जनवरी 2015 को केंद्र सरकार ने बेटियों को फायदा पहुंचाने हेतु ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ (Sukanya Samriddhi Yojana) की शुरुआत की iR थी। योजना के तहत बेटियों के नाम पर बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खोल सकते हैं। इस योजना के तहत हर साल कम से कम 250 रुपये और अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। योजना के तहत, आपकी बेटी के अकाउंट पर सालाना 7.6 फीसदी की दर से ब्‍याज मिलता है। इसके अलावा, हर तीन महीने पर ब्याज की समीक्षा भी होती है। इतना ही नहीं, इनकम टैक्‍स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत इसमें टैक्स छूट भी मिलती है। बता दें कि इससे पहले, सुकन्या समृद्धि योजना 2021 के तहत, ब्याज दर 9.1 प्रतिशत थी। जिसे बाद में कम कर दिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें