सुकन्या समृद्धि योजना के निवेशकों के चेहरे खिल जाएंगे, सरकार दे सकती है बड़ी खुशखबरी

Sukanya Samriddhi Yojana: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तीन बार रेपो रेट में बढ़ोतरी कर चुका है। इधर कई बैंकों ने भी FD में बढ़ोतरी कर दी है। ऐसे में SSY में भी ब्याज दरें बढ़ सकती हैं

अपडेटेड Sep 01, 2022 पर 6:26 PM
Story continues below Advertisement
सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 7.6 फीसदी सालाना है।

Sukanya Samriddhi Yojana: अगर आप भी अपनी बेटी के लिए निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana - SSY) एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। SSY मोदी सरकार की बेटियों के नाम से शुरू की गई स्कीम है। इसमें बेटी के 21 साल होने पर मैच्योरिटी की रकम मिलती है। स्माल सेविंग्स स्कीम में यह सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीम है। उम्मीद की जा रही है कि इस महीने के आखिरी में इसमें मिलने वाली ब्याज दर में इजाफा हो सकता है।

हर तिमाही में होती है ब्याज दरों की समीक्षा

स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों की हर तिमाही समीक्षा होती है। इन योजनाओं की ब्याज दरें तय करने का फॉर्मूला 2016 श्यामला गोपीनाथ समिति ने दिया था। समिति ने सुझाव दिया था कि इन स्कीम की ब्याज दरें समान मैच्योरिटी वाले सरकारी बांड के यील्ड से 0.25-1.00% ज्यादा होनी चाहिए। 30 स‍ितंबर को स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दरों की समीक्षा होनी है। यह समीक्षा अक्‍टूबर से द‍िसंबर 2022 की त‍िमाही के ल‍िए होगी। उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस बार स्माल सेविंग स्कीम्स की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी कर सकती है। पिछले काफी समय से इन योजनाओं (Small Savings Scheme) की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

बचत और निवेश से जुड़े मामले संभालने से क्यों हिचकती हैं ज्यादातर महिलाएं?


हाई रिटर्न देने वाली स्कीम

सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 7.6 फीसदी सालाना है। SSY में PPF, FD, NSC, RD, मंथली इनकम स्कीम या टाइम डिपॉजिट के मुकाबले ब्याज मिल रहा है। खास बात यह है कि योजना की मैच्योरिटी तो 21 साल है, लेकिन इसमें पैरेंट्स को 14 साल ही निवेश करना होता है। बाकी बचे साल के लिए ब्याज जुड़ता रहता है। इस योजना में आपकी ओर से जितना निवेश होगा। मैच्योरिटी पर रिटर्न 3 गुना मिलेगा। मौजूदा ब्याज दरों पर इस स्कीम के जरिए अधिकतम 64 लाख रुपये तक की रकम जुटाई जा सकती है।

इस योजना के क्या हैं फायदे?

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है। अगर बेटी की उम्र 18 साल हो जाती है। उसे पढ़ाई या उसकी शादी के लिए पैसों की जरूरत है। तब आप जमा राशि की 50 फीसदी तक राशि निकाल सकते हैं। योजना में सालाना न्यूनतम 250 रुपये जमा किया जा सकता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 01, 2022 5:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।