रिटायरमेंट का समय नजदीक आने के साथ ही इनकम के भरोसमंद और नियमित स्रोत की जरूरत बढ़ने लगती है। जिन लोगों ने म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया है, उनके लिए एक बेहतर रणनीति यह है कि वे सिस्टमेटिक विदड्रॉअल प्लान (SWP)के जरिये अपने निवेश को रेगुलर कैश फ्लो में बदल ले।