Get App

रिटायरमेंट इनकम का शानदार जरिया है SWP, बाजार के उतार-चढ़ाव से भी मिलती है सुरक्षा

रिटायरमेंट का समय नजदीक आने के साथ ही इनकम के भरोसमंद और नियमित स्रोत की जरूरत बढ़ने लगती है। जिन लोगों ने म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया है, उनके लिए एक बेहतर रणनीति यह है कि वे सिस्टमेटिक विदड्रॉअल प्लान (SWP)के जरिये अपने निवेश को रेगुलर कैश फ्लो में बदल ले

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 10, 2025 पर 6:15 PM
रिटायरमेंट इनकम का शानदार जरिया है SWP, बाजार के उतार-चढ़ाव से भी मिलती है सुरक्षा
सिस्टमेटिक विदड्रॉअल प्लान (SWP) ऐसी सुविधा है, जिसके तहत आप अपने म्यूचुअल फंड निवेश से नियमित तौर पर एक तयशुदा रकम की निकासी कर सकते हैं।

रिटायरमेंट का समय नजदीक आने के साथ ही इनकम के भरोसमंद और नियमित स्रोत की जरूरत बढ़ने लगती है। जिन लोगों ने म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया है, उनके लिए एक बेहतर रणनीति यह है कि वे सिस्टमेटिक विदड्रॉअल प्लान (SWP)के जरिये अपने निवेश को रेगुलर कैश फ्लो में बदल ले।

क्या है सिस्टमेटिक विदड्रॉअल प्लान (SWP) क्या है?

सिस्टमेटिक विदड्रॉअल प्लान (SWP) ऐसी सुविधा है, जिसके तहत आप अपने म्यूचुअल फंड निवेश से नियमित तौर पर (मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना) एक तयशुदा रकम की निकासी कर सकते हैं। यहां एकमुश्त राशि निकालने की बजाय आप नियमित तौर पर अपनी यूनिट्स रिडीम कर सकते हैं, जबकि आपके निवेश का बड़ा हिस्सा बना रहेगा। इसमें आपके पोर्टफोलियो के बाकी हिस्से पर मार्केट परफॉर्मेंस के हिसाब से रिटर्न मिलता रहेगा।

SWP कैसे काम करता है?

जब आप SWP शुरू करते हैं, तो निकासी की जाने वाले रकम के हिसाब से तय संख्या में म्यूचुअल फंडों की बिक्री सुनिश्चित की जाती है। उदाहरण के लिए, अगर आपने म्यूचुअल फंड में निवेश किया है और हर महीने 10,000 रुपये की निकासी का फैसला किया है, हर महीने इस रकम के बराबर यूनिट्स की बिक्री होगी। इन यूनिट्स की वैल्यू निकासी के वक्त म्यूचुअल फंड की मौजूदा नेट एसेट वैल्यू (NAV) के लिहाज से तय होगी। आने वाले समय में मार्केट की परफॉर्मेंस के हिसाब से आपकी बाकी यूनिट्स की वैल्यू में बढ़ोतरी हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें