पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स स्कीम (Post Office SCSS) वरिष्ठ नागरिकों की कटोगरी में आने वाले लोगों के लिए कुछ चुनिंदा और सबसे ज्यादा फायदेमंद स्कीमों में से एक है। अब सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए इस योजना में इंटरेस्ट रेट का ऐलान कर दिया है। बता दें कि हर तिमाही में सरकार की तरफ से इस योजना में मिलने वाली ब्याज दरों का ऐलान किया जाता है। सरकार ने इस बार अपने फैसले में SCSS पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट को 8.2 फीसदी पर ही रखा है। इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि पिछले क्वार्टर यानी तिमाही में इस योजना में ब्याज दरों को बढ़ाया गया था।
पिछली बार कितना बढ़ा था इंटरेस्ट रेट
बता दें कि इससे पिछली तिमाही में सरकार ने पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स स्कीम (Post Office SCSS) पर दिए जाने वाले ब्याज दर में 20 बेस प्वाइंट का इजाफा किया था। जिसके बाद इसकी ब्याज दर 8 फीसदी से बढ़कर 8.2 फीसदी हो गई थी। अगर आप भी सीनियर सिटीजन्स की कटोगरी में आते हैं और निवेश की प्लानिंग है तो आप इस योजना में निवेश कर सकते हैं। आइये डाल लेते हैं इसकी खासियतों पर एक नजर।
क्या है इनवेस्टमेंट की मैक्सिमम और मिनिमम लिमिट
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स स्कीम (Post Office SCSS) के तहत आप मिनिमम 1,000 रुपये और मैक्सिमम 30 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। बता दें कि निवेश पूरा होने के बाद ब्याज दर निवेश की अवधि के लिए समान रहेगी। ब्याज तिमाही आधार पर दिया जाएगा और जमा की तारीख से 31 मार्च/30 जून/30 सितंबर/31 दिसंबर तक लागू होगा।ब्याज को उसी डाकघर या ईसीएस में बचत खाते में ऑटो क्रेडिट के माध्यम से निकाला जा सकता है। सीबीएस डाकघरों में एससीएसएस खातों पर मासिक ब्याज किसी भी सीबीएस डाकघर में बचत खातों में जमा किया जा सकता है।
समय से पहले बंद कराने के क्या हैं नियम
अगर खाता एक साल से पहले बंद कर दिया जाता है, तो कोई ब्याज नहीं दिया जाता है, और खाते में भुगतान किया गया कोई भी ब्याज मूलधन से काट लिया जाता है। अगर खाता एक साल के बाद लेकिन खोलने की तारीख से दो साल से पहले बंद कर दिया जाता है, तो मूल शेष का 1.5% काट लिया जाएगा। वहीं अगर खाता खोलने की तारीख से 2 साल बाद लेकिन 5 साल से पहले बंद किया जाता है, तो मूल राशि का 1% निकाल लिया जाएगा। इस योजना के तहत आप अपने अकाउंट को तीन साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं।