अगर आप अपने पैसों को कहीं पर सेविंग और इनवेस्टमेंट (Saving And Investment) के लिहाज से जमा करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो सरकारी योजनाएं आपके बेहद काम आ सकती हैं। सरकार की तरफ से नागरिकों के लिए कई सारी सेविंग और इनवेस्टमेंट योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें आपको काफी अच्छे इंटरेस्ट रेट पर शानदार रिटर्न का बेनिफिट भी मिलता है। इसके अलावा आपके जमा किए हुए पैसों पर सरकारी सुरक्षा की गारंटी भी दी जाती है। ये योजनाएं पोस्ट ऑफिस और बैंकों की तरफ से संचालित की जा रही हैं। ऐसे में आइये डालते हैं एक नजर उन 10 सरकारी योजनाओं पर जहां पर आप अपना पैसा लगा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आप कम से कम 1000 रुपये और अधिकतम 9 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। वहीं जॉइंट अकाउंट में मैक्सिमम 15 लाख रुपये तक इनवेस्ट किए जा सकते हैं। योजना में मेच्योरिटी पीरियड 5 सालों का है। इसे एक साल के बाद बंद भी किया जा सकता है। हालांकि उस स्थिति में 2 फीसदी की कटौती होगी। अगर तीन साल के बाद इसे बंद किया जाता है तो 1 फीसदी रकम काटी जाएगी। इसके तहत फिलहाल 7.4 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट का फायदा दिया जा रहा है।
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए अपना पैसा जमा कर सकते हैं। इसके तहत मिनिमम 1000 रुपय तक जमा किए जा सकते हैं। हालांकि इसमें पैसा जमा करने की कोई भी मैक्सिमम लिमिट नहीं है। इस खाते को 6 महीने के बाद बंद भी किया जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 80-सी के तहत कटौती का फायदा मिलता है। 1 साल के लिए ब्याज 6.90 फीसदी, 2 साल के लिए 7 फीसदी, 3 साल के लिए 7 फीसदी और 5 साल के लिए 7.5 फीसदी है।
सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम
पोस्ट ऑफिस की यह योजना खास तौर पर बुजुर्गों के लिए शुरू की गई है। इसमें कोई भी ऐसा व्यक्ति जो 60 साल का हो गया है अपना खाता खुलवा सकता है। रिटायर हो चुके 55 साल के व्यक्ति भी इसमें अपना खाता खोल सकते हैं। योजना के तहत जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है। ब्याज जमा की तारीख से 31 मार्च/30 जून/30 सितंबर/31 दिसंबर तक अप्रैल/जुलाई/अक्टूबर/जनवरी के पहले वर्किंग डे पर दिया जाता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 80-सी के तहत कटौती का फायदा मिलता है। फिलहाल योजना में 8.20 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है।
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में मिनिमम 100 रुपये से इनवेस्ट कर सकते हैं। इसमें मेच्योरिटी पीरियड 5 सालों का है। वहीं इसमें निवेश करने की कोई भी मैक्सिमम लिमिट नहीं है। योजना में फिलहाल 7.7 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट दिया जा रहा है।
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में कम से कम 500 रुपये और मैक्सिमम 1,50,000 रुपये तक निवेश कर सकते हैं। इसमें आप लोन भी ले सकते हैं। खाते में अर्जित ब्याज I.T.Act की धारा -10 के तहत आयकर से मुक्त है। इसके अलावा इसमें इनकम टैक्स ऐक्ट 80सी के तहत टैक्स में कटौती का बेनिफिट भी मिलता है। फिलहाल इस योजना के तहत ब्याज सालाना 7.1 फीसदी है।
पोस्ट ऑफिस की यह योजना खास तौर पर लड़कियों के लिए शुरू की गई है। योजना के तहत निवेश की मिनिमम रकम 250 रुपये और मैक्सिमम लिमिट 1.5 लाख रुपये है। लड़की के 18 साल के पूरे होने पर या शादी होने पर मेच्योरिटी से पहले भी इस खाते को बंद किया जा सकता है। मेच्योरिटी पीरियड 21 सालों का है। इसमें इनकम टैक्स ऐक्ट 80सी के तहत टैक्स में कटौती का बेनिफिट भी मिलता है। फिलहाल यह योजना सालाना आधार पर 8 फीसदी के हिसाब से ब्याज का फायदा दे रही है।
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना बजट 2023 में घोषित भारत सरकार की एकमुश्त नई छोटी बचत योजना है। यह आंशिक निकासी विकल्प के साथ 7.5 प्रतिशत की निश्चित ब्याज दर पर 2 साल की अवधि के लिए महिलाओं या लड़कियों के नाम पर 2 लाख रुपये तक जमा सुविधा देती है।
पोस्ट ऑफिस की यह योजन खास तौर पर किसानों के लिए शुरू की गई है। पर इसमें कोई भी अपना काता खुलवा सकता है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि शइमें एक वक्त के बाद जमा किया गया पैसा दो गुना हो जाता है। फिलहाल यह योजना 7.5 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज ऑफर कर रही है।
इस सरकारी योजना में मिनिमम 100 रुपये जमा किए जा सकते हैं। रकम जमा करने की कोई भी मैक्सिमम लिमिट तय नहीं की गई है। मेच्योरिटी परियड 5 सालों का है। फिलहाल 5 साल की आरडी पर ब्याज दर 6.5 फीसदी है।
इस योजना में मिनिमम 500 रुपये जमा किए जा सकते हैं। इसके तहत निवेश की कोई भी मैक्सिमम लिमिट नहीं है। इसमें जॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है। खाते में 10,000 रुपये तक का ब्याज आयकर अधिनियम के तहत एक वित्त वर्ष में आय से कटौती का फायदा लिया जा सकता है। फिलहाल इसमें 4 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है।