मौजूदा वर्ष में कई सारे बैंकों की तरफ से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट में इजाफा किया गया है। इस बढ़ी हुई ब्याज दरों का सबसे ज्यादा फायदा सीनियर सिटीजन कटेगरी में आने वाले लोगों को दिया जा रहा है। यहां तक कि कई सारे बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर दिया जाने वाला इंटरेस्ट रेट 8 फीसदी तक है। बता दें कि फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) हमेशा से ही वरिष्ठ नागरिकों के बीच निवेश का सबसे पसंदीदा जरिया रहा है। ऐसे में आइये जानते हैं तीन उस सरकारी बैंकों के बारे में जो अपने सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले लोगों को 8 फीसदी या इससे ज्यादा का इंटरेस्ट रेट दे रहे हैं।
सरकारी क्षेत्र का प्रमुख बैंक सीनियर सिटीजन कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को 8 फीसदी से ज्यादा इंटरेस्ट रेट का बेनिफिट दे रहा है। इस बैंक ने सीनियर सिटीजन कटेगरी में आने वाले ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम का भी ऐलान भी किया है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने 21 फरवरी 2023 को 2 करोड़ रुपये से कम के जमा रकम वाली एफडी पर ब्याज दर में इजाफे का ऐलान किया था। पंजाब एंड सिंध बैंक की 222 दिनो वाली एफडी योजना पर सीनियर सिटीजन्स को 8.50% और सुपर सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को 8.85% की ब्याज दर मिलेगी। वहीं 300 दिनों की जमा योजना पर वरिष्ठ नागरिकों को 8.00% और अति वरिष्ठ नागरिकों को 8.35% की ब्याज दर ऑफलाइन मोड पर ऑफर की जा रही है। जबकि ऑनलाइन मोड पर वरिष्ठ नागरिकों को 8.25% और अति वरिष्ठ नागरिकों को 8.60% का इंटरेस्ट रेट दिया जा रहा है।
पंजाब नेशनल बैंक भी सीनियर कटेगरी के ग्राहकों को एफडी पर 8 फीसदी तक का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। 666 दिनों की स्पेशल एफडी पर पीएनबी वरिष्ठ नागिरकों को 7.75% की अधिकतम ब्याज दर का वादा कर रहा है, हालांकि अति वरिष्ठ नागरिक 8.05% तक ब्याज दर हासिल कर सकते हैं। पीएनबी उत्तम नॉन-कॉलेबल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम 15 लाख रुपये से अधिक के जमा के लिए वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 7.80% और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.10% की अधिकतम ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले साल 25 नवंबर 2022 को अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था। 800 दिनों और तीन साल की दो स्पेशल स्कीम पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7.80 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं सुपर सीनियर कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को एफडी स्कीम पर 8.05 फीसदी इंटरेस्ट रेट का लाभ दिया जा रहा है।