उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ से कम की फिक्सड डिपॉजिट (FD) पर अपने इंटरेस्ट रेट में बदलाव कर दिया है। इस बदलाव के बाद अब यह बैंक आम नागरिकों को 4 फीसदी से 7 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 4.60 फीसदी से 7.60 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दे रहा है। आम जनता के लिए यह बैंक 1,000 से 1,500 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मैक्सिमम 8.2 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इसी अवधि कि एफडी पर 8.85 फीसदी का इंटरेस्ट ऑफर मिल रहा है। बैंक की ऑफीशियल वेबसाइट के मुताबिक FD पर यह इंटरेस्ट रेट 22 मई 2023 से ही प्रभावी हो गई हैं।
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिनों से 45 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर 4 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं 46 दिन से 90 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर यह बैंक 4.75 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। जबकि 91 से 180 दिनों की अवधि वाली एफडी पर यह बैंक 5.50 फीसदी और 181 दिनों से 364 दिनों वाली एफडी पर यह बैंक 6.50 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है।
1 साल से ज्यादा की एफडी पर कितना है ब्याज
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक अब 365 और 699 दिनों के बीच की एफडी पर 7.75% के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं यह बैंक 700 और 999 दिनों के बीच की अवधि वाली एफडी पर अब 8% के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है। यह बैंक अब 1000 दिनों से 1500 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर 8.25 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। वहीं यह बैंक 1501 दिनों से लेकर 5 साल तक की एफडी पर यह बैंक 7.50% के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। यह बैंक अब पांच साल से ज्यादा और दस साल तक की एफडी पर 7 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है।