प्राइवेट सेक्टर के बैंक यस बैंक (Yes Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने वाले ग्राहकों को एक तगड़ा झटका दिया है। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए 2 करोड़ से कम की एफडी पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में 25 बेस प्वाइंट तक की कटौती कर दी है। यस बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस ताजा बदलाव के बाद यह बैंक अब अपने ग्राहकों को एफडी पर 3.25% से 7.25% के बीच इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं यह बैंक अब अपने सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी वाले ग्राहकों को 3.75% से 8% तक इंटरेस्ट ऑफर करता है। इंटरेस्ट रेट पर यह ताजा बदलाव 4 अक्टूबर 2023 से प्रभावी है।