Get App

IRCTC: सिर्फ 45 पैसे में मिलेगा 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर! इन ट्रेनों के यात्री कर सकते हैं अप्लाई, सरकार ने बदले नियम

IRCTC: भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपनी नई ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी में बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें इंश्योरेंस प्रीमियम का पैसा 45 पैसे प्रति यात्री रखी गई है। यह बीमा पॉलिसी ऑप्शनल है, लेकिन एक बार चुने जाने पर यह सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य हो जाएगी, जो एक ही पीएनआर (PNR) के तहत यात्रा कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 05, 2024 पर 12:17 PM
IRCTC: सिर्फ 45 पैसे में मिलेगा 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर! इन ट्रेनों के यात्री कर सकते हैं अप्लाई, सरकार ने बदले नियम
IRCTC: भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपनी नई ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी में बड़े बदलाव किए हैं।

IRCTC: रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब सिर्फ 45 पैसे में 10 लाख रुपये का कवर मिलेगा। भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपनी नई ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी में बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें इंश्योरेंस प्रीमियम का पैसा 45 पैसे प्रति यात्री रखी गई है। यह बीमा पॉलिसी ऑप्शनल है, लेकिन एक बार चुने जाने पर यह सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य हो जाएगी, जो एक ही पीएनआर (PNR) के तहत यात्रा कर रहे हैं। यह योजना केवल भारतीय नागरिकों के लिए ही है और e-ticket के माध्यम से बुकिंग करने वाले यात्री ही इसका फायदा उठा सकते हैं।

कौन कर सकता है अप्लाई?

यह बीमा केवल भारतीय नागरिकों के लिए है, जो IRCTC के माध्यम से ई-टिकट बुक करते हैं। हालांकि, विदेशी नागरिक, एजेंटों या अन्य यात्रा एजेंसियों के माध्यम से टिकट बुक करने वाले यात्री इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते। 5 साल से कम उम्र के बच्चे, जो बिना सीट के टिकट बुक करते हैं। इस बीमा में शामिल नहीं होंगे। लेकिन 5-11 साल की उम्र के बच्चों के लिए टिकट के साथ या बिना सीट के बुकिंग होने पर यह बीमा मिलेगा।

सम एश्योर्ड और फायदे - बीमा पॉलिसी के तहत बीमा का पैसा चार केटेगरी में बांटा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें