IRCTC: रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब सिर्फ 45 पैसे में 10 लाख रुपये का कवर मिलेगा। भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपनी नई ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी में बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें इंश्योरेंस प्रीमियम का पैसा 45 पैसे प्रति यात्री रखी गई है। यह बीमा पॉलिसी ऑप्शनल है, लेकिन एक बार चुने जाने पर यह सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य हो जाएगी, जो एक ही पीएनआर (PNR) के तहत यात्रा कर रहे हैं। यह योजना केवल भारतीय नागरिकों के लिए ही है और e-ticket के माध्यम से बुकिंग करने वाले यात्री ही इसका फायदा उठा सकते हैं।