ट्रेन के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह बात IRCTC (इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) ने क्लियर की है। यह बयान सोशल मीडिया पर चल रहे उन पोस्ट के जवाब में जारी किया गया है, जिनमें कहा गया कि 15 अप्रैल 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में बदलाव किए जा रहे हैं। इससे टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी और लंबी वेटिंग से राहत मिलेगी। यह भी कहा गया कि सुबह 10 से 12 बजे तक एजेंटों को टिकट बुक करने की इजाजत नहीं होगी, जिससे आम यात्रियों को बेहतर मौका मिलेगा।
लेकिन अब क्लैरिफिकेशन के तहत IRCTC ने कहा है, "एसी या नॉन-एसी क्लास के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग टाइमिंग्स में इस तरह का कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है। साथ ही एजेंट्स के लिए तय बुकिंग टाइमिंग्स में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।"
तत्काल टिकट बुकिंग का सही समय क्या है?
वर्तमान नियमों के अनुसार, तत्काल बुकिंग ट्रेन के अपने ओरिजिन स्टेशन से निर्धारित प्रस्थान यानि उसके डिपार्चर से एक दिन पहले खुलती है।
- एसी क्लास (2A, 3A, CC, EC, 3E) के लिए: बुकिंग सुबह 10:00 बजे से शुरू
- नॉन-एसी क्लास (SL, FC, 2S) के लिए: बुकिंग सुबह 11:00 बजे शुरू
मतलब अगर कोई ट्रेन 15 अप्रैल को रवाना होने वाली है, तो एसी तत्काल टिकट की बुकिंग 14 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से और नॉन-एसी टिकट की बुकिंग सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी।
तत्काल टिकट के ज्यादा रहते हैं चार्ज
रेलवे की तत्काल बुकिंग सुविधा, 1 एसी को छोड़कर किसी भी क्लास में तत्काल कोटे के तहत कन्फर्म/वेटलिस्टेड टिकट उपलब्ध कराती है। तत्काल ई-टिकट पर प्रति PNR मैक्सिमम 4 यात्रियों को बुक किया जा सकता है। तत्काल के चार्ज प्रति यात्री, सामान्य टिकट के अतिरिक्त होते हैं।