Cognizant ने फ्रेशर्स को ऑफर किया ढाई लाख सालाना का पैकेज! फ्रेशर्स ने कहा- बेरोजगार रहना बेहतर

Salary Package: आईटी कंपनियां अपने कर्मचारियों को बड़े सैलरी पैकेज देने के लिए जानी जाती है। इस बार ऐसा होता नहीं दिख रहा है। बड़ी आईटी कंपनियों में शामिल Cognizant फ्रेशर्स को 2.50 लाख रुपये का सैलरी पैकेज ऑफर कर रही है

अपडेटेड Aug 14, 2024 पर 2:29 PM
Story continues below Advertisement
Salary Package: आईटी कंपनियां अपने कर्मचारियों को बड़े सैलरी पैकेज देने के लिए जानी जाती है। इस बार ऐसा होता नहीं दिख रहा है।

Salary Package: आईटी कंपनियां अपने कर्मचारियों को बड़े सैलरी पैकेज देने के लिए जानी जाती है। इस बार ऐसा होता नहीं दिख रहा है। बड़ी आईटी कंपनियों में शामिल Cognizant फ्रेशर्स को 2.50 लाख रुपये का सैलरी पैकेज ऑफर कर रही है। यानी महीने का सिर्फ 20,000 रुपये। Cognizant के इस सैलरी पैकेज को लेकर सोशल मीडिया पर सभी मजाक बना रहे हैं। कॉग्निजेंट की हाल में आयोजित ऑफ-कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी है। खासकर तब जब कंपनी ने फ्रेशर्स को सैलरी पैकेज ऑफर किया, तो ये सबके रडार पर आ गई।

Cognizant आईटी कंपनी ने 2024 बैच के इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए सालाना सैलरी 2.5 लाख रुपये (महीने में लगभग 20,000 रुपये) का ऐलान किया। यह अमाउंट भारत के आईटी सेक्टर में आमतौर पर दिए जाने वाले 3.5 लाख से 4 लाख रुपये के औसत सालाना सैलरी की तुलना में काफी कम है। कॉग्निजेंट के रिक्रूटमेंट पोस्ट में कहा गया कि कॉग्निजेंट ने एक एक्साइटिंग ऑफ-कैंपस मास हायरिंग ड्राइव की घोषणा की है, जिसमें 2024 बैच के कैंडिडेट्स से एप्लिकेशन मांगी है। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त है। इसमें सैलरी पैकेज 2.52 लाख रुपये सालाना है।


इस ऑफर को सोशल मीडिया पर खासकर X (ट्विटर) पर यूजर्स ने जमकर आलोचना की। एक यूजर ने कमेंट किया कि यह तो एक गांव में एक साल का किराया और कुछ मैगी के पैकेटों के लिए भी कम है। लगता है कि कॉग्निजेंट यह देक रहा है कि लोग चाय और उम्मीद पर जी रहे हैं या नहीं।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि वाह, 2 लाख सालाना? मेरा ड्राइवर तो हफ्ते में 4 दिन काम करके इससे ज्यादा कमाता है।

तीसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "2.5 लाख का पैकेज? इसमें कोई हैरानी नहीं है कि नई पीढ़ी रील्स बनाना और यूट्यूबर बनना चाहती है।

एक और यूजर ने लिखा, "2.52 लाख रुपये सालाना बहुत उदार है। ग्रेजुएट्स इतने पैसे का क्या करेंगे?"

 

इस बीच कॉग्निजेंट की कंपिटटर कंपनी विप्रो ने 2024 बैच के BCA और BSc ग्रेजुएट्स के लिए अपना 'वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम' पेश किया है। इस प्रोग्राम के तहत पहले साल में शामिल होने के लिए 75,000 रुपये का बोनस और 15,000 रुपये की मंथली स्टाइपेंड दी जाएगी, इससे सालना कुल 2.6 लाख रुपये बनते हैं। हालांकि, दूसरे साल में स्टाइपेंड 17,000 रुपये प्रति माह हो जाएगी, जिससे सालाना 2.1 लाख रुपये का कुल इनकम होगी, जिसमें बोनस शामिल नहीं है। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

रिटेल इनफ्लेशन घटने से खुश हैं? जानिए क्रूड में उछाल और मध्यपूर्व में बढ़ता टकराव क्यों खेल

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 14, 2024 2:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।