ITR Filing 2025: इन जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बिना रिटर्न फाइल करना होगा मुश्किल, अभी से करें तैयार
ITR Filing 2025: नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो गया है और अब टैक्सपेयर्स के लिए सबसे जरूरी काम करने की गिनती शुरू हो गई है। टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) 31 जुलाई तक फाइल करना होगा। असेसमेंट ईयर 2025–26 के लिए ITR फाइलिंग जल्द ही शुरू हो सकती है
ITR Filing 2025: नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो गया है और अब टैक्सपेयर्स के लिए सबसे जरूरी काम करने की गिनती शुरू हो गई है।
ITR Filing 2025: नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो गया है और अब टैक्सपेयर्स के लिए सबसे जरूरी काम करने की गिनती शुरू हो गई है। टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) 31 जुलाई तक फाइल करना होगा। असेसमेंट ईयर 2025–26 के लिए ITR फाइलिंग जल्द ही शुरू हो सकती है। अगर आप समय पर और बिना गलती के रिटर्न फाइल करना चाहते हैं, तो कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट अभी से तैयार रखना बहुत जरूरी है।यह रही उन डॉक्यूमेंट की पूरी चेकलिस्ट जो ITR फाइल करने से पहले आपके पास होनी चाहिए।
1. PAN और आधार कार्ड
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए PAN जरूरी है। साथ ही अब PAN और आधार का लिंक होना भी अनिवार्य है। आधार से आपकी पहचान की वैरिफिकेशन होती है।
2. फॉर्म 16 (Salaried लोगों के लिए)
यह डॉक्यूमेंट कंपनी देती है जिसमें आपकी सैलरी और कटे हुए टैक्स की जानकारी होती है। इसमें दो हिस्से होते हैं – पार्ट A (TDS की डिटेल) और पार्ट B (सैलरी ब्रेकअप)। कंपनी को यह फॉर्म 16 हर साल 15 जून तक देना होता है।
3. फॉर्म 26AS और AIS (Annual Information Statement)
फॉर्म 26AS आपकी टैक्स पासबुक जैसा होता है जिसमें TDS, एडवांस टैक्स और बड़े ट्रांजेक्शन की जानकारी होती है। AIS में आपकी इनकम के सभी सोर्स की डिटेल होती है – जैसे सैलरी, ब्याज, डिविडेंड, शेयर आदि। इससे अपने TDS और इनकम को क्रॉस चेक जरूर करें।
4. बैंक अकाउंट डिटेल्स
अपने सभी एक्टिव बैंक अकाउंट की जानकारी रखें। खासकर IFSC कोड और अकाउंट नंबर सही तरीके से भरना जरूरी है ताकि टैक्स रिफंड में कोई दिक्कत न हो।
5. ब्याज के सर्टिफिकेट्स
बैंक या पोस्ट ऑफिस से सेविंग्स अकाउंट, FD, RD पर मिले ब्याज की स्टेटमेंट ले लें। ये इनकम Income from Other Sources में गिनती जाती है।
6. इनवेस्टमेंट प्रूफ्स (Tax Deductions के लिए)
धारा 80C, 80D आदि के तहत छूट पाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट रखें जैसे – लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम की रसीदें, PPF, ELSS, बच्चों की फीस, होम लोन के डॉक्यूमेंट्स और हेल्थ इंश्योरेंस की रसीदें।
7. होम लोन और प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स
होम लोन पर ब्याज के लिए बैंक से सर्टिफिकेट लें और अगर आप HRA क्लेम कर रहे हैं तो किराया रसीद या एग्रीमेंट जरूर रखें।
8. कैपिटल गेन स्टेटमेंट्स
अगर आपने शेयर, म्यूचुअल फंड या प्रॉपर्टी बेची है तो उससे जुड़ी सेल-परचेज की रसीदें और स्टेटमेंट्स जुटा लें।
9. विदेशी इनकम और संपत्ति (अगर लागू हो)
अगर आपने विदेश में कमाई की है या प्रॉपर्टी है तो उसकी जानकारी देना अनिवार्य है।
10. फ्रीलांसर या व्यापार से जुड़ी इनकम
प्रॉफिट-लॉस स्टेटमेंट, जीएसटी रिटर्न, और प्रोफेशनल इनवॉइस रखें।
11. एडवांस टैक्स और सेल्फ-असेसमेंट टैक्स की रसीदें
12. पिछले साल की ITR कॉपी और पुराने टैक्स नोटिस
ITR फाइलिंग कब शुरू होगी?
CBDT के नए ITR फॉर्म्स अप्रैल में जारी किए जाते हैं और पोर्टल इसी महीने खुल सकता है। लेकिन अधिकतर सैलरीड लोग जून के बाद ही फाइलिंग करते हैं, क्योंकि Form 16 उन्हें 15 जून तक मिलता है। तो अगर आप भी जल्दी और सही तरीके से रिटर्न भरना चाहते हैं, तो ये डॉक्यूमेंट पहले से तैयार रखना न भूलें।