इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की डेडलाइन नजदीक आ रही है। हर साल 31 जुलाई इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख होती है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सभी आईटीआर फॉर्म नोटिफाय कर दिए हैं। कुछ आईटीआर फॉर्म्स में बड़े बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों के बारे में टैक्सपेयर्स को पहले से जान लेने से बाद में आसनी होगी। आइए जानते हैं कि आपको रिटर्न फाइल करने में किन बातों का ध्यान रखना है।