इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने की समयसीमा नजदीक आ रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इंडिविजुअल्स के इस्तेमाल वाले तीन फॉर्म जारी कर दिए हैं। इनमें ITR-1, ITR-2 और ITR-3 शामिल हैं। कुछ और फॉर्म भी इनेबल कर दिए गए हैं। टैक्सपेयर्स ऑनलाइन आईटीआर फाइलिंग के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये प्री-फिल्ड डेटा फॉर्म हैं। अब तक कई कंपनियों ने अपने एंप्लॉयीज को फॉर्म 16 जारी कर दिए है। जिन कंपनियों ने अब तक जारी नहीं किए हैं, वे जल्द जारी कर देंगी। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2023 है।