इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) सही तरह से फाइल नहीं होने पर उसके रिजेक्ट हो जाने की आशंका रहती है। टैक्स एक्सपर्ट्स इसीलिए आईटीआर फॉर्म भरने में सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। उनका यह भी कहना है कि टैक्सपेयर्स को जल्दबाजी में रिटर्न फाइल नहीं करना चाहिए। अगर किसी वजह से टैक्सपेयर्स को रिटर्न भरने में दिक्कत आ रही है तो उसे सीए या टैक्स एक्सपर्ट की कंसल्टेंसी सर्विसेज का इस्तेमाल करना चाहिए। इसकी वजह यह है कि इनकम टैक्स रिटर्न रिजेक्ट होने के बाद टैक्सपेयर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं आम तौर टैक्सपेयर्स को किन गलतियों से बचना चाहिए।