Jio BlackRock AMC ने लॉन्च किए 5 नए इंडेक्स फंड्स, जानिए इन फंड्स की खास बातें

ये सभी फंड जियोफाइनेंसल के ऐप पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा इनमें दूसरे इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी इनवेस्ट किया जा सकता है। इनमें Groww, Zerodha, Paytm, INDmoney, Dhan और Kuvera शामिल हैं

अपडेटेड Aug 05, 2025 पर 2:39 PM
Story continues below Advertisement
इन न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) में 12 अगस्त तक निवेश किया जा सकता है।

जियो ब्लॉकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी अपना फंड पोर्टफोलियो बढ़ा रही है। कंपनी ने पांच नए इंडेक्स फंड्स लॉन्च किए हैं। इन न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) में 12 अगस्त तक निवेश किया जा सकता है। जियो ब्लैकरॉक एएमसी एक ज्वाइंट वेंचर है, जिसमें जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक की हिस्सेदारी है।

छोटी- बड़ी हर तरह की कंपनियों के शेयरों में निवेश

जियो ब्लैकरॉक एएमसी का पहला इंडेक्स फंड JioBlackRock Nifty 50 Index Fund है। यह देश की 50 ब्लूचिप कंपनियों को ट्रैक करेगा। दूसरा फंड JioBlackRock Nifty Next 50 Index Fund है। यह निफ्टी टॉप 50 के बाद की कंपनियों पर फोकस करेगा। तीसरा JioBlackRock Nifty Midcap 150 Index Fund है। यह मिड साइज कंपनियों को ट्रैक करेगा। चौथा JioBlackRock Nifty Smallcap 250 Index Fund है। यह स्मॉलकैप कंपनियों पर फोकस करेगा। पांचवीं JioBlackRock Nifty 8–13 Yr G-Sec Index Fund है। यह लॉन्ग-ड्यूरेशन गवर्नमेंट्स बॉन्ड्स में निवेश करेगा।


कई इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं ये फंड्स

ये सभी फंड जियोफाइनेंसल के ऐप पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा इनमें दूसरे इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी इनवेस्ट किया जा सकता है। इनमें Groww, Zerodha, Paytm, INDmoney, Dhan और Kuvera शामिल हैं। जियो ब्लैकरॉक एएमसी का कहना है कि ये सभी फंड्स अलग-अलग तरह के स्टॉक्स में निवेश करने का मौका देते हैं। चूंकि ये पैसिव फंड्स हैं, जिससे इनका एक्सपेंस रेशियो कम है। साथ ही ट्रैकिंग एरर भी काफी कम होगा।

इंडेक्स फंड का मतलब क्या है

इंडेक्स फंड को पैसिव फंड भी कहा जाता है। इसकी वजह यह है कि यह किसी मार्केट इंडेक्स को ट्रैक करता है। इसलिए इसके निवेश का तरीका एक्टिव फंड्स से अलग है। पैसिव फंड में फंड मैनेजर की भी जरूरत नहीं होती है। इस वजह से इसका एक्सपेंस रेशियो एक्टिव फंड से कम होता है। इसे एक उदाहरण की मदद से समझा जा सकता है। अगर कोई इंडेक्स फंड निफ्टी 50 को ट्रैक करता है तो इसका मतलब है कि वह सिर्फ निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगा।

निवेश के सफर के हर पड़ाव पर मदद करेगी कंपनी

जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एमडी और सीईओ सिड स्वामीनाथन ने कहा, "यह एनएफओ हमारे डिजिटल फर्स्ट और डेटा आधारित प्लेटफॉर्म के हमारे अनुभव का एक इनविटेशन है। इन फंड्स के साथ हम इनवेस्टर्स को उनके निवेश के सफर के हर पड़ाव पर सपोर्ट और कॉस्ट इफेक्टिव और भरोसेमंद इंडेक्स आधारित सॉल्यूशंस ऑफर करना चाहते हैं।" एएमसी ने एजुकेशनल एनिशिएटिव का भी ऐलान किया है। इसके तहत वह नए और अनुभवी दोनों तरह के निवेशकों को सपोर्ट करेगी।

यह भी पढ़ें: Gold Tax Rule: दादी से मिली ज्वैलरी को बेचने पर क्या मुझे टैक्स देना पड़ेगा, इस बारे में टैक्स के नियम क्या हैं?

ब्लैकरॉक और जेएफएसएल की जेवी है यह एएमसी

जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट में जेएफएसएल और ब्लैकरॉक की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी है। जेएफएसएल का डिजिटल डिस्ट्रिब्यूशन और ब्लैकरॉक का ग्लोबल इनवेस्टमेंट एक्सपीरियंस इस ज्वाइंट वेंचर की ताकत है। ब्लैकरॉक दुनिया की सबसे बड़ी इनवेस्टमेंट फंडों में से एक है। यह दुनियाभर में कई तरह के एसेट्स का प्रबंधन करती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 05, 2025 2:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।