Jio BlackRock Mutual Fund: जियो ब्लैकरॉक को सेबी से निवेश से जुड़ी सलाह देने की इजाजत मिली, निवेशकों को मिलेगी हाई क्वालिटी एडवाइस

Jio BlackRock Investment Advisors (JBIAPL) डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए इनवेस्टर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ी सलाह देगी। देश के किसी कोने में बैठा व्यक्ति इनवेस्टमेंट और वेल्थ मैनेजमेंट के बारे में इस प्लेटफॉर्म के जरिए सलाह ले सकता है

अपडेटेड Jun 11, 2025 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
SEBI ने इससे पहले मई में Jio BlackRock Mutual Fund को एसेट मैनेजमेंट सेवाएं शुरू करने की इजाजत दी थी।

जियो ब्लैकरॉक इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स (जेबीआईएपीएल) को इनवेस्टमेंट एडवाइजर सेवाएं देने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। कंपनी को सेबी से सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन मिल गया है। जेबीआईएपीएल जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की इनवेस्टमेंट एडवायजरी इकाई है। सेबी ने जेबीआईएपीएल को 10 जून को सर्टिफिकेट इश्यू कर दिया। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को इस बारे में बताया है।

इनवेस्टर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ी पर्सनलाइज्ड सर्विसेज मिलेगी

Jio BlackRock Investment Advisors (JBIAPL) डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए इनवेस्टर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ी सलाह देगी। देश के किसी कोने में बैठा व्यक्ति इनवेस्टमेंट और वेल्थ मैनेजमेंट के बारे में इस प्लेटफॉर्म के जरिए सलाह ले सकता है। Jio Financial Services के एमडी और सीईओ हितेश सेठिया ने बताया, "इंडिया में इनवेस्टर्स अक्सर खुद के लिए पर्सनलाइज्ड और इनसाइट-ड्रिवेन सॉल्यूशन चाहते हैं। यह ज्वाइंट वेंचर हर तरह के इनवेस्टर्स को विश्व-स्तरीय एडवायजरी सर्विसेज देगा।" उन्होंने कहा कि Jio BlackRock इंडिया में वेल्थ क्रिएशन को नई परिभाषा देने जा रही है


सेबी जियो ब्लैकरॉक को एसेट मैनेजमेंट की इजाजत दे चुकी है

SEBI ने इससे पहले मई में Jio BlackRock Mutual Fund को एसेट मैनेजमेंट सेवाएं शुरू करने की इजाजत दी थी। जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड का मुकाबला इंडिया में पहले से मौजूद HDFC AMC, SBI Mutual Fund जैसी कंपनियों से होगा। 9 जून को Jio BlackRock ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च की थी। इस पर यूजर्स एजुकेशनल कंटेंट का फायदा उठा सकते हैं। इसका अलावा उन्हें इनवेस्टमेंट से जुड़ी सेवाएं भी मिलेंगी।

इंडिया में वेल्थ क्रिएशन की दुनिया में बड़े बदलाव की उम्मीद

BlackRock के सीओओ रॉब गोल्डस्टेन ने कहा, "इंडिया दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला और सबसे डायनेमिक इनवेस्टमेंट मार्केट है। जियो ब्लैकरॉक जियो की लोकल पहुंच के इस्तेमाल से अपने ग्लोबल एक्सपर्टाइज की बदौलत हाई क्वालिटी इनवेस्टमेंट एडवाइस देगी।" कंपनी ने मार्क पिलग्रेम को एडवाइजरी इकाई का एमडी और सीईओ नियुक्त किया है। पिलग्रेम को ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज का 25 साल से ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले वह ब्लैकरॉक में सीनियर पोजीशन पर रह चुके हैं

यह भी पढ़ें: Rapido देगी स्विगी और जोमैटो को टक्कर, ग्राहकों को मिलेगा 150 रुपये से कम कीमत में फूड

जियो फाइनेंशियल के शेयरों में स्थिरता

जियो ब्लैकरॉक इनवेस्टमेंट एडवायजरी एक ज्वाइंट वेंचर है, जिसमें जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जियो ने जिस तरह से टेलीकॉम की दुनिया में बड़े बदलाव लाए, उसी तरह वह इंडिया में इनवेस्टमेंट की दुनिया में भी बड़े बदलाव ला सकती है। कंपनी छोटे बड़े हर तरह के निवेशकों के लिए सर्विस देना चाहती है। Jio Fiancial के शेयरों में 11 जून को हल्की नरमी देखने को मिली। शेयर 0.066 फीसदी गिरकर 302 रुपये पर बंद हुए।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 11, 2025 3:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।