Jio ने दिवाली पर दिया धमाकेदार तोहफा! सिर्फ 1,099 रुपये में मिलेगा नया मोबाइल

Reliance Jio: जियो ने दिवाली से पहले अपने ग्राहकों को धमाकेदार तोहफा दिया है। रिलायंस जियो ने 2 नए फीचर फोन लॉन्च किये हैं। जियो के दोनों फोन में 4G सर्विस मिलेगी। Jio के मोबाइल की कीमत सिर्फ 1,099 रुपये है। दिवाली से पहले जियो ने सस्ते मोबाइल का तोहफा दिया है

अपडेटेड Oct 15, 2024 पर 6:33 PM
Story continues below Advertisement
Jio के नए मोबाइल की कीमत सिर्फ 1,099 रुपये है।

Reliance Jio: जियो ने दिवाली से पहले अपने ग्राहकों को धमाकेदार तोहफा दिया है। रिलायंस जियो ने 2 नए फीचर फोन लॉन्च किये हैं। जियो के दोनों फोन में 4G सर्विस मिलेगी। Jio के मोबाइल की कीमत सिर्फ 1,099 रुपये है। दिवाली से पहले जियो ने सस्ते मोबाइल का तोहफा दिया है। Reliance Jio ने Indian Mobile Congress 2024 में अपने दो नए JioBharat फीचर फोन — V3 और V4 4G — लॉन्च किए हैं। ये फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं और JioTV, JioCinema, JioPay, JioChat समेत कई Jio सर्विस का एक्सेस देते हैं। JioBharat V3 और V4 दोनों की कीमत 1,099 रुपये रखी गई है।

कीमत और उपलब्धता

JioBharat V3 और V4 की कीमत 1,099 रुपये है, लेकिन इन्हें इस्तेमाल करने के लिए हर महीने 123 रुपये का रिचार्ज प्लान लेना होगा। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 14GB डेटा शामिल है। कंपनी ने बताया कि ये फोन जल्दी ही रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स JioMart और Amazon India पर उपलब्ध होंगे।

JioBharat V3 और V4 4G रिचार्ज प्लान


Reliance Jio ने कन्फर्म किया है कि दोनों फोन के साथ 123 रुपये का रिचार्ज प्लान मिलेगा, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 14GB डेटा ऑफर किया जाएगा। यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो किफायती 4G सर्विस की तलाश में हैं।

JioBharat V3 और V4 4G के फीचर्स

डिजाइन: JioBharat V3 स्टाइलिश और मॉडर्न डिजाइन के साथ आता है, जबकि V4 4G को सरल और प्रैक्टिकल डिजाइन के लिए बनाया गया है।

Jio ऐप्स और UPI: दोनों फोन Jio के ऐप्स और सर्विस के साथ आते हैं, जिसमें JioTV, JioCinema, और UPI पेमेंट्स के लिए JioPay शामिल हैं। इसमें इन-बिल्ट साउंड बॉक्स भी है।

बैटरी और स्टोरेज: इन फीचर फोन्स में 1000mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चलती है। इसके अलावा, फोन में 128GB तक का एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट भी है।

भाषा का सपोर्ट: ये फोन 23 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट करते हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इन्हें आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। Reliance Jio के नए JioBharat V3 और V4 4G फीचर फोन उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हैं जो कम बजट में बेहतर सुविधाओं का फायदा उठाना चाहते हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 15, 2024 6:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।