Jio IPL Cricket Plan: भारत में IPL शुरू होने वाले हैं। देश में क्रिकेट का फीवर फैंस के सर चढ़कर बोलता है। आईपीएल देश में करीब 2 महीने तक चलेंगे। आईपीएल 22 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक होंगे। यही कारण है कि टेलिकॉम कंपनियां आईपीएल को ध्यान में रखकर डेटा प्लान्स लेकर आ रही हैं। क्रिकेट फैंस के लिए Jio ने एक खास ऑफर लॉन्च किया है, जिससे इस बार का क्रिकेट सीजन पहले से भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। Jio SIM के मौजूदा और नए ग्राहकों को सिर्फ 299 रुपये या उससे अधिक के प्लान पर ढेर सारे फायदे मिलेंगे, जिसमें 90 दिन का फ्री JioHotstar और 50 दिन का फ्री JioFiber/AirFiber ट्रायल शामिल है।