Get App

Jio लेकर आया IPL के लिए धमाकेदार ऑफर! सिर्फ 299 रुपये में 90 दिन देख सकेंगे JioHotstar, साथ मिलेंगे ये फायदे

Jio IPL Cricket Plan: भारत में IPL शुरू होने वाले हैं। देश में क्रिकेट का फीवर फैंस के सर चढ़कर बोलता है। आईपीएल देश में करीब 2 महीने तक चलेंगे। आईपीएल 22 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक होंगे। क्रिकेट फैंस के लिए Jio ने एक खास ऑफर लॉन्च किया है, जिससे इस बार का क्रिकेट सीजन पहले से भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 10:43 AM
Jio लेकर आया IPL के लिए धमाकेदार ऑफर! सिर्फ 299 रुपये में 90 दिन देख सकेंगे JioHotstar, साथ मिलेंगे ये फायदे
JioHotstar का फ्री पैक 22 मार्च 2025 क्रिकेट सीजन के पहले मैच के दिन से 90 दिनों तक एक्टिवेट रहेगा।

Jio IPL Cricket Plan: भारत में IPL शुरू होने वाले हैं। देश में क्रिकेट का फीवर फैंस के सर चढ़कर बोलता है। आईपीएल देश में करीब 2 महीने तक चलेंगे। आईपीएल 22 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक होंगे। यही कारण है कि टेलिकॉम कंपनियां आईपीएल को ध्यान में रखकर डेटा प्लान्स लेकर आ रही हैं। क्रिकेट फैंस के लिए Jio ने एक खास ऑफर लॉन्च किया है, जिससे इस बार का क्रिकेट सीजन पहले से भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। Jio SIM के मौजूदा और नए ग्राहकों को सिर्फ 299 रुपये या उससे अधिक के प्लान पर ढेर सारे फायदे मिलेंगे, जिसमें 90 दिन का फ्री JioHotstar और 50 दिन का फ्री JioFiber/AirFiber ट्रायल शामिल है।

क्या मिलेगा जियो के नए ऑफर में?

1. 90 दिन का फ्री JioHotstar (4K क्वालिटी में)

Jio के इस ऑफर में ग्राहक अपने मोबाइल या टीवी पर 4K क्वालिटी में क्रिकेट मैच का मजा ले सकते हैं, वो भी पूरे 90 दिन तक बिल्कुल मुफ्त।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें