Jio का धमाकेदार ऑफर! 1 प्लान में चलाएं घर के 2 टीवी, 13 OTT ऐप्स और 800 चैनल मिलेंगे फ्री, ये है प्लान

Reliance Jio 2 in 1 Offer: रिलायंस जियो अपने घर में रहने वाले ग्राहकों के लिए धमाकेदार प्लान लेकर आया है। जियो ने JioTV+ ऐप पेश किया। जियो के ऐप की खास बात यह है कि इसके जरिये यूजर्स अपने घर के 2 टीवी चला सकते हैं। साथ ही 13 ओटीटी ऐप्स और 800 चैनल मुफ्त मिलेंगे

अपडेटेड Aug 21, 2024 पर 1:13 PM
Story continues below Advertisement
Reliance Jio 2 in 1 Offer: रिलायंस जियो अपने घर में रहने वाले ग्राहकों के लिए धमाकेदार प्लान लेकर आया है।

Reliance Jio 2 in 1 Offer: रिलायंस जियो अपने घर में रहने वाले ग्राहकों के लिए धमाकेदार प्लान लेकर आया है। जियो ने JioTV+ ऐप पेश किया। जियो के ऐप की खास बात यह है कि इसके जरिये यूजर्स अपने घर के 2 टीवी चला सकते हैं। साथ ही 13 ओटीटी ऐप्स और 800 चैनल मुफ्त मिलेंगे। यूजर्स एक ही JioAirFiber कनेक्शन से दो टीवी को कनेक्ट कर सकते हैं। इस ऑफर में 800 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलेगा। ये चैनल 10 से अधिक भाषाओं और 20 से अधिक जॉनर्स में मिलेंगे।

मिलेंगे 800 से ज्यादा चैनल्स

जियो के नए ऐप के जरिए यूजर्स जनरल एंटरटेनमेंट, न्यूज, स्पोर्ट्स, म्यूजिक, किड्स, बिजनेस, और धार्मिक चैनल्स जैसे 800 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल्स का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा JioTV+ ऐप के माध्यम से हॉटस्टार, जी5, सोनीलिव और सनएनएक्सटी जैसी 13 OTT ऐप्स का भी एक्सेस मिलता है। JioTV+ ऐप की खासियत यह है कि यूजर्स एक ही लॉगिन से 13 से ज्यादा पॉपुलर OTT ऐप्स का कंटेंट देख सकते हैं। JioTV+ ऐप को खास तौर पर यूजर्स को बेस्ट एंटरटेनमेंट देने के लिए डिजाइन किया गया है।


JioTV+ ऐप की खास बातें:

सिंगल साइन-ऑन: एक बार साइन इन करने के बाद पूरे JioTV+ कैटलॉग का एक्सेस मिल जाता है।

स्मार्ट टीवी रिमोट: स्मार्ट टीवी रिमोट से ही JioTV+ के सभी कंटेंट और फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्मार्ट फिल्टर: चैनलों की भाषा, कैटेगरी या चैनल नंबर से सर्च कर सकते हैं।

स्मार्ट मॉडर्न गाइड: 800 से ज्यादा चैनल्स का प्रोग्राम शेड्यूल और स्मार्ट फिल्टर्स के साथ आसानी से चेक किया जा सकता है।

प्ले बैक स्पीड कंट्रोल: ऑन-डिमांड कंटेंट को अपनी पसंद की स्पीड पर देख सकते हैं।

कैच-अप टीवी: पहले से प्रसारित हुए शो को भी देख सकते हैं।

पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन: यूजर की पसंद के हिसाब से चैनल्स, शो और मूवी की सिफारिश।

किड्स सेफ सेक्शन: बच्चों के लिए खासतौर पर तैयार किया गया सेफ सेक्शन भी इस ऐप में है।

JioTV+ ऐप को एक्सेस करने के लिए, यूजर्स को अपने Android TV, Apple TV या Amazon Fire TV Stick के ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करके ओटीपी के जरिए ऑथेंटिकेशन पूरा करने के बाद JioTV+ का इस्तेमाल कर सकते हैं। Jio का यह नया ऐप मनोरंजन का नया अनुभव देने के लिए तैयार है, जिससे यूजर्स बिना किसी परेशानी के अपने पसंदीदा चैनल्स और शो देख सकते हैं। यह सर्विस सभी जियो एयर फाइबर प्लान्स पर मिलेगी।

ये हैं प्लान्स की एलिजिबिलिटी

जियो एयर फाइबर – सभी प्लान

जियो फाइबर पोस्टपेड प्लान – 599, 899 रुपये या इससे ऊपर

जियो फाइबर प्रीपेड – 999 रुपये या इससे अधिक

Jio एक बार फिर लाया नए सस्ते प्लान का धमाल! 198 रुपये में मिलेगी अनलिमिटेड कॉल और 5

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 21, 2024 1:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।