Jio Plan: रिलायंस जियो (Reliance Jio) सस्ते प्लान के कारण अपने ग्राहकों को बीच फेमस है। जियो के प्लान वैल्यू फॉर मनी प्लान है। यहां आपको रिलायंस जियो के 90 दिन के प्लान के बारे में बता रहे हैं। ये प्लान सिर्फ 749 रुपये का है। जियो के इस प्लान की एक दिन की कॉस्ट सिर्फ 8 रुपये आती है। 8 रुपये रोजाना के खर्च में अनलिमिटेड कॉल और डेटा का फायदा मिलेगा।
749 रुपये का अनलिमिटेड प्लान (Jio 749 Rupees Plan)
Jio के 749 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है। इसमें जियो ग्राहकों को प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ 2.5GB रोजाना का डेटा मिलेगा। अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिलेगा। एक बार रोजाना के डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64kbps पर आ जाएगी।ग्राहकों को JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud और अन्य ऐप्स का फायदा मिलेगा। अगर इस प्लान की एक दिन की कॉस्ट देखें तो वह 8 रुपये आती है।
जियो का 2,999 रुपये का प्लान (Jio rupees 2999 Plan)
इस प्लान में एक साल वैलिडिटी मिलेगी और इसकी कीमत 2,999 रुपये है। इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। इसमें जियो ग्राहकों को प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ 2.5GB रोजाना का डेटा मिलेगा। एक बार रोजाना के डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64kbps पर आ जाएगी। Jio यूजर्स को 3,000 रुपये का एक्स्ट्रा फायदा भी मिलेगा। ग्राहकों को JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud और अन्य ऐप्स का फायदा मिलेगा।