Credit Cards

इस राज्य के शिक्षकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, बढ़ गई सैलरी, EPF में भी हुई बढ़ोतरी

साल 2025 के पहले ही महीने में ओडिशा सरकार ने सरकारी शिक्षकों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। ओडिशा की मोहन चरण माझी सरकार ने राज्य के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर काम करने वाले जूनियर शिक्षकों का मासिक वेतन बढ़ा दिया है

अपडेटेड Jan 17, 2025 पर 6:30 PM
Story continues below Advertisement
इन राज्य के शिक्षकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी

Junior Teacher Salary Hike :  ओडिशा के जूनियर शिक्षकों के लिए नववर्ष खुशियां लेकर आया है। साल 2025 के पहले ही महीने में ओडिशा सरकार ने सरकारी शिक्षकों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। ओडिशा की मोहन चरण माझी सरकार ने राज्य के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर काम करने वाले जूनियर शिक्षकों का मासिक वेतन बढ़ा दिया है। शुक्रवार को राज्य के जूनियर शिक्षकों का वेतन 11,000 रुपये से बढ़ाकर 16,000 रुपये कर दिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में बताया गया कि इस बढ़ोतरी से राज्य भर के करीब 13,740 शिक्षकों को लाभ मिलेगा। यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंजूरी दी है, जिसके परिणामस्वरूप राज्य के खजाने पर 89.15 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च होगा।

ईपीएफ में भी होगा इजाफा

इस फैसले के साथ ही ओडिशा सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में भी योगदान बढ़ा दिया है। अब राज्य प्रत्येक जूनियर शिक्षक के लिए ईपीएफ में 1,950 रुपये प्रति माह का योगदान करेगा, जो पहले 1,443 रुपये था। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि यह निर्णय राज्य में शिक्षकों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सुधारने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार शिक्षकों के कल्याण को बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।


इतनी बढ़ी सैलरी

बता दें कि 26 जनवरी से पहले राज्य के 13,740 जूनियर शिक्षकों को वेतन के रूप में बड़ी खुशखबरी मिलेगी। पहले इन जूनियर शिक्षकों को महीने का वेतन 11,000 रुपये मिलता था। अब राज्य सरकार ने उन पर बड़ी मेहरबानी करते हुए उनके वेतन में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिससे उनका नया वेतन 16,000 रुपये महीना हो गया है। इसके साथ ही, सरकार ने उन्हें दोहरी खुशी दी है, क्योंकि उनके ईपीएफ में भी बढ़ोतरी की गई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।