ज्यादातर लोगों के लिए फाइनेंशियल फ्रीडम का मतलब पर्याप्त पैसा होना है, जिससे व्यक्ति बगैर किसी चिंता के अपनी नौकरी से रिटायर हो जाए। अच्छी फाइनेंशियल हैबिट से इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इसके लिए सही प्लानिंग और इनवेस्टमेंट जरूरी है। फाइनेंशियल एडवाइजर्स का मानना है कि म्यूचुअल फंड्स का सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) इस काम में आपकी मदद कर सकता है। बड़ी संख्या में निवेशक सिप के जरिए अनुशासित तरीके से इनवेस्टमेंट कर रहे हैं। उदाहरण के लिए जुलाई में सिप से निवेश पहली बार 15,245 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। जून में यह 14,735 करोड़ रुपये था। जुलाई में 33.06 लाख नए सिप शुरू हुए।
अगर आप अगस्त 2023 से हर महीने 7,000 रुपये निवेश करना शुरू करते हैं तो आप 30 साल में 25.2 लाख रुपये का निवेश करेंगे। पावर ऑफ कंपाउंडिंग की वजह से आपका यह फंड बढ़कर 30 साल में 1 करोड़ रुपये का हो जाएगा। हमने पोर्टफोलियो में सालाना 8 फीसदी ग्रोथ का अंदाजा लगाया है। ट्रू वर्थ फिनस्लटेंट्स के फाउंडर तिवेश शाह के मुताबिक, अगर आपको इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में इक्विटी शामिल हैं और इसकी ग्रोथ सालाना 10 फीसदी रहती है तो आप हर महीने सिर्फ 4,800 रुपये का निवेश कर भी 30 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हम आम तौर पर सिर्फ रिटर्न पर फोकस करते हैं। हम इसमें टाइम के रोल को भूल जाते हैं। अगर आपके पास टाइम है तो आप कम इनवेस्टमेंट से भी आप बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।
मान लीजिए आप तब अपने रिटायरमेंट के लिए निवेश शुरू करते हैं, जब आपकी उम्र 40 साल है। तब सालाना 8 फीसदी रिटर्न मान लिया जाए तो आपको एक लाख करोड़ रुपये के फंड के लिए हर महीने 17,400 रुपये निवेश करने होंगे। अगर रिटर्न सालाना 12 फीसदी मान लिया जाए तो हर महीने 10,900 रुपये निवेश करने होंगे।
रिटायरमेंट के लिए कितने पैसे चाहिए?
Stableinvestor के फाउंडर और सेबी-रजिस्टर्ड इनवेस्टमेंट एडवाइजर देव आशीष ने कहा, "आपके मौजूदा सालाना खर्च का 30-40 गुना फंड आपके फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए पर्याप्त होगा। इसलिए अगर आपका सालाना खर्च करीब 10 लाख रुपये है तो 30-40 गुना के नियम के हिसाब से आपको 3-4 करोड़ रुपये के फंड की जरूरत पड़ेगी।"
उदाहरण के लिए, अगर आप रिटायरमेंट के लिए 3 करोड़ रुपये का फंड तैयार करना चाहते हैं और अभी आपकी उम्र 35 साल है तो आपको अगले 25 साल के लिए हर महीने 24,000 रुपये की SIP शुरू कर देनी चाहिए। आप सालाना 10 फीसदी रिटर्न का अंदाजा लगा सकते हैं।
इसी तरह अगर आप 5 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट फंड तैयार करना चाहते हैं और आपकी उम्र अभी 35 साल है तो आपको 25 साल के दौरान हर महीने 40,200 रुपये का मंथली सिप इनवेस्टमेंट कनरा होगा। इसके लिए हमने सालाना 10 फीसदी रिटर्न का अनुमान लगाया है। अगर सालाना रिटर्न 12 फीसदी मान लिया जाए तो आपको हर महीने 29,300 रुपये का निवेश सिप के जरिए अगले 25 साल तक करना होगा।
एक बार यह तय हो जाने के बाद कि आपको रिटायरमेंट के बाद कितने पैसे की जरूरत पड़ेगी, आपको फंड बनाने के लिए निवेश शुरू कर देना चाहिए। फाइनेंशियल प्लानर परिमल एडे का कहना है कि आपको स्पष्ट टारगेट तय करना होगा। फिर उसे हासिल करने की कोशिश करनी होगी। आपको इनवेस्टमेंट प्लान में लाइफस्टाइल से जुड़े आपके खर्च, इनफ्लेशन, हेल्थकेयर खर्च और लाइफ एक्सपेक्टेंसी जैसी चीजों का ध्यान रखा जाना चाहिए। जब आप अपने लक्ष्य के करीब पहुंच जाएं तो आपको अपने फंड को प्रोटेक्ट करने के भी उपाय करने होंगे।