Top 10 trading ideas: एक्सपर्ट्स के सुझाए इन 10 शेयरों पर रहे नजर, कमजोर बाजार में भी करा सकते हैं डबल डिजिट कमाई
नेस्ले इंडिया में 16000 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 18500 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 फीसदी का रिटर्न मिलता दिख सकता है
ग्रासिम में 1430 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 1,600 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 7.5 फीसदी का रिटर्न मिलता दिख सकता है
आज बाजार में सुस्ती का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 16200 के नीचे फिसल गया है। INFOSYS,HUL,TCS और ग्रासिम बाजार पर दबाव बना रहे हैं। मिडकैप में भी सुस्ती है। लेकिन बैंक निफ्टी आज आउट परफार्मा कर रहा है। उधर BELने अनुमान से कमजोर चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा 16 फीसदी घटा है। वहीं रैमको सीमेंट का भी प्रॉफिट 42 फीसदी घटा है। कंपनी का मार्जिन 10 फीसदी से ज्यादा गिरा है। नतीजों के बाद रैमको के शेयर पर दबाव दिख रहा है।
नतीजों के बाद ZOMATO के शेयर में 14.5 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के रेवेन्यू में तिमाही दर तिमाही 9 फीसदी की तेजी रही है। हालांकि कंपनी का घाटा तीन गुना बढ़ा है।
उधर DELHIVERY के IPO की आज ठीक-ठाक लिस्टिंग हुई है। फिलहाल अभी ये शेयर 8 फीसदी ऊपर नजर आ रहा है। वीनस पाइप्स भी इश्यू प्राइस से करीब 9 फीसदी ऊपर दिख रहा है। आज ही इन दोनों की लिस्टिंग हुई है।
बाजार की आगे की चाल पर HDFC Securities के विनय राजानी का कहना है कि पिछले हफ्ते निफ्टी 15671 के मार्च 2022 के बॉटम के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा और 15775 पर हायर बॉटम बनाया। निफ्टी ने 15740 के आसपास एक बुलिश ट्रिपल बॉटम फॉर्मेशन बनाया। 16414 के स्तर पर हाल में स्विंग हाई बनाता दिखा है। अगर निफ्टी इस लेवल को पार कर लेता है तो इसमें ट्रेंड बदलने की पुष्टि होगी। निफ्टी के डेली लाइन चार्ट और आरएसआई (relative strength index)से निफ्टी को निचले स्तर पर सपोर्ट मिलने की बड़ी संभावना नजर आ रही है।
पिछले हफ्ते निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स ने एक बुलिश 'हरामी' कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया जिसको वीकली चार्ट पर एक इनसाइड बार पैटर्न जैसा माना जा सकता है। पिछले 5 हफ्तों के लगातार गिरावट के बाद बना ये पैटर्न मार्केट में संभावित बुलिश ट्रेंड रिवर्सल की ओर संकेत कर रहा है। इस टेक्निकल विश्लेषण के आधार पर हमारा मानना है कि निफ्टी वर्तमान में 15750-16400 के रेंज में ट्रेड कर रहा है। हालांकि बाजार के इंडीकेटर और इंटर मार्केट एनालिसिस से साफ है कि इंडेक्स में अब ऊपर की तरफ ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है।
अब बिकवाली का नया ट्रिगर तभी एक्टीवेट होगा जब निफ्टी 15740 के नीचे जाएगा। जब तक निफ्टी इस लेवल के ऊपर बना हुआ है तब तक इसमें तेजी आने की संभावना बनी हुई है। अगर निफ्टी ऊपर की तरफ 16414 का लेव पार कर लेता हो तो इसमें 16925 का स्तर देखने को मिल सकता है। लेकिन अगर निफ्टी 15740 नीचे फिसलता है तो लॉन्ग पोजीशन में कटौती करें।
आज के टॉप टेन ट्रेडिंग कॉल जिनमें 3-4 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई
HDFC Securities के विनय राजानी की टॉप ट्रेडिंग पिक्स
Chalet Hotels: Buy | LTP: Rs 302.3 |शैले होटल्स में 285 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 335 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी का रिटर्न मिलता दिख सकता है।
Elecon Engineering: Buy | LTP: Rs 204.65 | इस स्टॉक में 195 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 227 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी का रिटर्न मिलता दिख सकता है।
KSB: Buy | LTP: Rs 1,455.3 | केएसबी में 1350 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 1595 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 फीसदी का रिटर्न मिलता दिख सकता है।
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की टॉप ट्रेडिंग पिक्स
KEC International: Buy | LTP: Rs 379.9 |केईसी इंटरनेशनल में 345 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 440 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 16 फीसदी का रिटर्न मिलता दिख सकता है।
Nestle India: Buy | LTP: 16,862 |नेस्ले इंडिया में 16000 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 18500 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 फीसदी का रिटर्न मिलता दिख सकता है।
Grasim Industries: Buy | LTP: Rs 1,488.35 |ग्रासिम में 1430 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 1,600 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 7.5 फीसदी का रिटर्न मिलता दिख सकता है।
Religare Broking के अजित मिश्रा की टॉप ट्रेडिंग पिक्स
Inox Leisure: Buy | LTP: Rs 493 | आइनॉक्स लेजर में 465 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 540 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 फीसदी का रिटर्न मिलता दिख सकता है।
TVS Motor Company: Buy | LTP: Rs 684.55 | टीवीएस मोटर में 640 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 750 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 फीसदी का रिटर्न मिलता दिख सकता है।
Deepak Nitrite Futures: Sell | LTP: Rs 1,972 | दीपक नाइट्राइड में 1,972 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 2,085 रुपए के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 7 फीसदी का रिटर्न मिलता दिख सकता है।
5paisa.com के रुचित जैन की टॉप ट्रेडिंग पिक्स
Britannia Industries: Buy | LTP: Rs 3,450.25 | ब्रिटानिया में 3,340 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 3,640 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 5.5फीसदी का रिटर्न मिलता दिख सकता है।
Ashok Leyland: Buy | LTP: Rs 130.35 | अशोक लैलेंड में 122 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 144 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 10.5 फीसदी का रिटर्न मिलता दिख सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)