Get App

Kisan Vikas Patra: 115 महीने में पैसे डबल कर देगी यह सरकारी स्कीम, ब्याज दर के साथ जानिए निवेश का तरीका

Kisan Vikas Patra: किसान विकास पत्र (KVP) सुरक्षित सरकारी निवेश योजना है। इसमें दमदार ब्याज दर के साथ एक तय समय आपका पैसा दोगुना हो जाता है। जानिए इस स्कीम कितना पैसा लगा सकते हैं और कितने समय में वह डबल हो जाएगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 11:37 PM
Kisan Vikas Patra: 115 महीने में पैसे डबल कर देगी यह सरकारी स्कीम, ब्याज दर के साथ जानिए निवेश का तरीका
Kisan Vikas Patra: सरकार किसान विकास पत्र की ब्याज दर में हर तिमाही बदलाव कर सकती है।

Kisan Vikas Patra: बढ़ते घरेलू खर्च और घटती बचत के बीच कई लोग ऐसे निवेश विकल्प ढूंढ रहे हैं, जो लंबे समय में भरोसेमंद रिटर्न दें। ऐसे ही एक विकल्प है किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra, KVP)। यह सरकारी योजना पोस्ट ऑफिस के माध्यम से चलाई जाती है। इसमें निवेश की रकम लगभग 115 महीने यानी 9 साल 7 महीने में दोगुनी हो जाती है। उदाहरण के लिए, अगर आप ₹8,000 निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको ₹16,000 मिलेंगे।

किसान विकास पत्र क्या है?

किसान विकास पत्र 1988 में शुरू किया गया था। इसका मकसद खासकर सेमी-अर्बन और ग्रामीण क्षेत्रों में लंबी अवधि के निवेश को बढ़ावा देना है। यह सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक माना जाता है।

निवेश की रकम और ब्याज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें