Kisan Vikas Patra Senior Citizens Savings: केंद्र सरकार ने फेस्टिव सीजन में आम लोगों को राहत देते हुए तीसरी तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं का ब्याज दर बढ़ा दिया है। तीसरी तिमाही के मायने हैं कि सरकार अक्टूबर-दिसंबर के बीच छोटी बचत योजनाओं पर ज्यादा ब्याज देगी।
इसके मायने हैं कि दो और तीन साल के FD और सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम्स पर तीसरी तिमाही में ज्यादा ब्याज मिलेगा।
हालांकि 1 और 5 साल के FD, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) को ज्यादा ब्याज का फायदा नहीं मिलेगा। निवेशकों को इस पर पुराना ब्याज ही मिलेगा।
जानिए अब कितना मिलेगा ब्याज
सीनियर सिटिजंस स्कीम पर अभी तक 7.4% ब्याज मिलता था जो अब बढ़कर 7.6% हो गया है। किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) पर अभी तक 6.9% ब्याज मिलता था। जो अब 1 अक्टूबर से निवेशकों को 7% ब्याज मिलेगा। इसके साथ ही दो और तीन साल के FD पर भी अब पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा। मंथली इनकम अकाउंट स्कीम पर ब्याज दर 6.6% से बढ़ाकर 6.7% कर दिया गया है।
रिजर्व बैंक ने मई से अब तक रेपो रेट में 140 बेसिस अंक का इजाफा कर दिया है। इसकी वजह से अब बैंकों को भी डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाना होगा।