Get App

7.5% इंटरेस्ट रेट वाली इस डिपॉजिट स्कीम का महिलाएं कैसे उठा सकती हैं फायदा?

इस स्कीम का इंटरेस्ट रेट ज्यादतर बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले ज्यादा है। State Bank of India (SBI) का 2 साल के एफडी का इंटरेस्ट रेट 6.8 फीसदी है। HDFC Bank का 15 महीने से लेकर 18 महीने तक के फिक्स्ड डिपॉजिट का इंटरेस्ट रेट 7.10 फीसदी है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 24, 2023 पर 6:25 PM
7.5% इंटरेस्ट रेट वाली इस डिपॉजिट स्कीम का महिलाएं कैसे उठा सकती हैं फायदा?
यह स्कीम सिर्फ दो साल के लिए है। इस स्कीम में 2 लाख रुपये तक डिपॉजिट कर सालाना 7.5 फीसदी इंटरेस्ट रेट का फायदा उठाया जा सकता है।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी को यूनियन बजट (Union Budget) में महिलाओं के लिए एक खास स्कीम पेश की थी। यह स्कीम सिर्फ दो साल के लिए है। इस स्कीम में 2 लाख रुपये तक डिपॉजिट कर सालाना 7.5 फीसदी इंटरेस्ट रेट का फायदा उठाया जा सकता है। यह इंटरेस्ट रेट स्मॉल सेविंग्स की कई दूसरी स्कीम के मुकाबले ज्यादा है। इस स्कीम में निवेश के लिए उम्र की कोई शर्त नहीं है। कोई लड़की या महिला इस स्कीम में डिपॉजिट कर सकती है।

स्कीम सिर्फ 2 साल के लिए

इस स्कीम का नाम महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट है। अभी इस स्कीम के बारे में सरकार ने डिटेल जानकारी नहीं दी है। इसलिए इस स्कीम से जुड़ी कुछ बातों का पता डिटेल आने के बाद ही चलेगा। आम तौर पर स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स डिडक्शन का फायदा मिलता है। लेकिन, यह स्कीम सिर्फ 2 साल के लिए है, इसलिए इसमें निवेश पर टैक्स डिडक्शन का फायदा मिलने की उम्मीद नहीं है। ज्यादातर ऐसी स्कीमों में लॉक-इन पीरियड होता है। सबसे कम 3 साल का लॉक-इन पीरियड म्यूचुअल फंड की टैक्स स्कीम का है।

बैंक एफडी से ज्यादा रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें