कोटक एएमसी का कोटक फोकस्ड फंड छह साल का हो गया है। इसका प्रदर्शन शानदार रहा है। इस फंड की शुरुआत जुलाई 2019 में हुई थी। शुरुआत से अब तक इस फंड में सिप से निवेश का रिटर्न करीब सालाना 17.77 फीसदी रहा है। वैल्यू रिसर्च के मुताबिक, इस फंड की शुरुआत से इसमें हर महीने 10,000 रुपये के निवेश से आज 12.29 लाख रुपये का फंड तैयार हो गया होता। इसका मतलब है कि कुल 7.2 लाख रुपये का निवेश आज 12 लाख रुपये हो गया होता।
