Get App

इस म्यूचुअल फंड में सिर्फ 10000 रुपये का SIP 6 साल में 12 लाख रुपये बना

अगर किसी इनवेस्टर ने इस फंड में एकमुश्त 10,000 रुपये का निवेश किया होता तो वह आज 28,029 रुपये हो गया होता। इस फंड की शुरुआत 16 जुलाई, 2019 को हुई थी। इसकी फंड मैनेजर शिबानी सरकार कुरियन हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 2:10 PM
इस म्यूचुअल फंड में सिर्फ 10000 रुपये का SIP 6 साल में 12 लाख रुपये बना
इस फंड के पोर्टफोलियो में स्टॉक की संख्या ज्यादा नहीं है। पोर्टफोलियो में सिर्फ 30 कंपनियों के शेयर शामिल हैं।

कोटक एएमसी का कोटक फोकस्ड फंड छह साल का हो गया है। इसका प्रदर्शन शानदार रहा है। इस फंड की शुरुआत जुलाई 2019 में हुई थी। शुरुआत से अब तक इस फंड में सिप से निवेश का रिटर्न करीब सालाना 17.77 फीसदी रहा है। वैल्यू रिसर्च के मुताबिक, इस फंड की शुरुआत से इसमें हर महीने 10,000 रुपये के निवेश से आज 12.29 लाख रुपये का फंड तैयार हो गया होता। इसका मतलब है कि कुल 7.2 लाख रुपये का निवेश आज 12 लाख रुपये हो गया होता।

10000 का एकमुश्त निवेश करीब तीन गुना हुआ होता

अगर किसी इनवेस्टर ने इस फंड में एकमुश्त 10,000 रुपये का निवेश किया होता तो वह आज 28,029 रुपये हो गया होता। कोटक एएमसी ने यह जानकारी दी है। इसका मतलब है कि 6 साल में आपका पैसा इस फंड में तिगुना से थोड़ा कम हुआ होता। इस फंड की शुरुआत 16 जुलाई, 2019 को हुई थी। इसकी फंड मैनेजर शिबानी सरकार कुरियन हैं। इसका फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 3,700 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है।

पोर्टफोलियो में सिर्फ 30 कंपनियों के स्टॉक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें