कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए चार्ज स्ट्रक्चर में बड़े बदलावों की घोषणा की है। ये नए नियम 1 जून 2025 से लागू होंगे और इनमें ऑटो-डेबिट फेल होने पर चार्ज, डायनेमिक करेंसी कन्वर्जन (DCC), यूटिलिटी बिल पेमेंट, एजुकेशन पेमेंट, वॉलेट लोडिंग, ऑनलाइन गेमिंग, और फ्यूल ट्रांजैक्शन पर नए चार्ज शामिल हैं। साथ ही, न्यूनतम देय राशि (Minimum Amount Due - MAD) के कैलकुलेशन का तरीका बदल दिया गया है।