Get App

कोटक महिंद्रा बैंक ने क्रेडिट कार्ड चार्जेस में किया बदलाव! 1 जून 2025 से होंगे लागू

कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए चार्ज स्ट्रक्चर में बड़े बदलावों की घोषणा की है। ये नए नियम 1 जून 2025 से लागू होंगे और इनमें ऑटो-डेबिट फेल होने पर चार्ज, डायनेमिक करेंसी कन्वर्जन (DCC), यूटिलिटी बिल पेमेंट, एजुकेशन पेमेंट के चार्ज शामिल है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 14, 2025 पर 8:05 AM
कोटक महिंद्रा बैंक ने क्रेडिट कार्ड चार्जेस में किया बदलाव! 1 जून 2025 से होंगे लागू
कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए चार्ज स्ट्रक्चर में बड़े बदलावों का ऐलान किया है।

कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए चार्ज स्ट्रक्चर में बड़े बदलावों की घोषणा की है। ये नए नियम 1 जून 2025 से लागू होंगे और इनमें ऑटो-डेबिट फेल होने पर चार्ज, डायनेमिक करेंसी कन्वर्जन (DCC), यूटिलिटी बिल पेमेंट, एजुकेशन पेमेंट, वॉलेट लोडिंग, ऑनलाइन गेमिंग, और फ्यूल ट्रांजैक्शन पर नए चार्ज शामिल हैं। साथ ही, न्यूनतम देय राशि (Minimum Amount Due - MAD) के कैलकुलेशन का तरीका बदल दिया गया है।

ऑटो-डेबिट फेल होने पर चार्ज

अगर NACH, ECS या ऑटो-डेबिट से भुगतान फेल होता है, तो बाउंस अमाउंट पर 2% चार्ज लगेगा, जिसकी न्यूनतम राशि 450 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये होगी।

न्यूनतम देय राशि (MAD)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें