Bank Holiday: अक्टूबर 2025 त्योहारों का महीना है और इस दौरान बैंकों की लंबी छुट्टियां रहेंगी। पूरे महीने अलग-अलग राज्यों में कुल 21 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें त्योहारों की छुट्टियों के साथ-साथ रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। दशहरा, दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ पूजा और भाई दूज जैसे बड़े त्योहार इसी महीने पड़ रहे हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।