Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने रॉयल सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड के नियमों और फायदों में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। ये बदलाव 1 जून 2025 से लागू होंगे। अगर आपके पास ये कार्ड है तो जान लीजिए कि अब खर्च करने, रिवॉर्ड पाने और फायदों का इस्तेमाल करने के तरीके बदलने वाले हैं।
हर 150 रुपये खर्च करने पर आपको 4 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते रहेंगे। इसके अलावा, हर तिमाही में दो बार घरेलू एयरपोर्ट लाउंज का मुफ्त इस्तेमाल करने का फायदा भी मिलेगा। फ्यूल और रेलवे टिकट बुकिंग पर सरचार्ज माफी जैसी सुविधाएं भी जारी रहेंगी।
फ्यूल खर्च पर लिमिट लगाई गई
अब 500 रुपये से 5000 रुपये तक के फ्यूल खर्च पर ही 1 प्रतिशत सरचार्ज छूट मिलेगी। साल भर में आप ज्यादा से ज्यादा 3500 रुपये तक की छूट भी पा सकेंगे।
रिवॉर्ड पॉइंट कमाने की नई लिमिट
अब एजुकेशन और इंश्योरेंस पर एक स्टेटमेंट साइकिल में सिर्फ 70 हजार रुपये तक के खर्च पर ही रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे। यूटिलिटी बिल्स पर 50 हजार रुपये और सरकारी खर्चों पर 40 हजार रुपये तक के खर्च पर ही पॉइंट मिलेंगे।
इन खर्चों पर अब नहीं मिलेंगे पॉइंट्स
वॉलेट में पैसे जोड़ना, किराया देना, फ्यूल खरीदना और ऑनलाइन गेम्स पर खर्च करने पर अब कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा। साथ ही इन खर्चों को अब माइलस्टोन बेनिफिट में भी नहीं गिना जाएगा।
रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत घटी
अब हर रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत 25 पैसे से घटाकर 20 पैसे कर दी गई है। कैश में रिडीम करने के लिए कम से कम 2000 पॉइंट होना जरूरी होगा।
लाउंज एक्सेस अब खर्च से जुड़ेगा
अब फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस तभी मिलेगा जब आप पिछली तिमाही में कम से कम 75 हजार रुपये खर्च करेंगे। तभी अगली तिमाही में इसका फायदा मिलेगा।
ब्याज दर और नए चार्ज भी जोड़े गए
अब कार्ड पर ब्याज दर 3.5% से बढ़कर 3.75% प्रति महीने हो गई है। साथ ही कई खर्चों पर 1% ट्रांजैक्शन फीस भी लगेगी — जैसे वॉलेट में पैसे डालना, ऑनलाइन गेमिंग, 10 हजार रुपये से ज्यादा सरकारी खर्च, 50 हजार से ज्यादा यूटिलिटी बिल और 35 हजार से ज्यादा फ्यूल खर्च।
एजुकेशन फीस पर भी फीस लगेगी
अगर आप थर्ड पार्टी ऐप (जैसे PhonePe, CRED या Mobikwik) से स्कूल या कॉलेज की फीस भरते हैं, तो 1% चार्ज लगेगा। लेकिन अगर सीधे स्कूल की वेबसाइट या मशीन से पेमेंट करेंगे तो ये चार्ज नहीं लगेगा।
ऑटो डेबिट फेल हुआ तो देना होगा जुर्माना
अगर आपके कार्ड की ऑटो डेबिट EMI फेल होती है, तो कुल बकाया रकम पर 2% जुर्माना देना होगा। ये चार्ज कम से कम 450 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 5000 रुपये हो सकता है। तो अगर आप इस कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो इन नए नियमों को ध्यान में रखकर ही खर्च की प्लानिंग करें।