KYC अपडेट करने में देरी से फ्रीज हो गया है बैंक अकाउंट? यहां जानें कैसे करें एक्टिवेट

KYC Update: देश के फाइनेंशियल सिस्टम को सुरक्षित बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्राहकों को समय-समय पर KYC अपडेट करना अनिवार्य कर रखा है। आरबीआई ने इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यूजर्स को ऑनलाइन KYC अपडेट कराने की सर्विस भी दी है

अपडेटेड Oct 04, 2023 पर 12:42 PM
Story continues below Advertisement
KYC एक बार का प्रोसेस है जिसमें बैंक अपने ग्राहक की पहचान से जुड़ी जानकारी लेते हैं।

KYC Update: देश के फाइनेंशियल सिस्टम को सुरक्षित बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्राहकों को समय-समय पर KYC अपडेट करना अनिवार्य कर रखा है। आरबीआई ने इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यूजर्स को ऑनलाइन KYC अपडेट कराने की सर्विस भी दी है। ये सर्विस उन ग्राहकों के लिए है जिन्होंने वैलिड डॉक्यूमेंट जमा करा दिये हैं। लोग अब बैंक जाए बगैर अपनी KYC (KYC) जानकारी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।

क्या है KYC?

KYC एक बार का प्रोसेस है जिसमें बैंक अपने ग्राहक की पहचान से जुड़ी जानकारी लेते हैं और उसे वैरिफाई करते हैं। ग्राहकों को बैंक खाता खोलते समय या अन्य फाइनेंशियल प्रोडक्ट में निवेश करते समय KYC की प्रक्रिया से गुजरना होता है।यदि आपका बैंक आपको एक ईमेल भेजकर आपके खाते से जुड़ी KYC की जानकारी को अपडेट करने के लिए कहता है। RBI दिशानिर्देशों के अनुसार बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को अपने ग्राहकों पर फिर से KYC करने की आवश्यकता होती है ताकि यह गारंटी दी जा सके कि उनका इस्तेमाल गैरकानूनी कामों के लिए नहीं किया जा रहा है।


KYC को समय-समय पर रिन्यू करना जरूरी है। आरबीआई के नियमों के अनुसार बैंकों को अपने ग्राहकों की रिस्क प्रोफाइल के आधार पर नियमित जानकारी अपडेट करना जरूरी है। अकाउंट होल्डर अपने पैन या फॉर्म 60 जमा करके अपने डेटा को रिवाइज कर कर सकते हैं। यदि आप ऐसा नहीं करते तो आपका अकाउंट फ्रीज हो सकता है। ग्राहकों को बैंक के नोटिफिकेशन के बाद 30 दिनों के अंदर डॉक्यूमेंट अपडेट करने होते हैं।

यदि आपके KYC में कोई बदलाव हुआ है तो आपको डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूर होगी। वरना, KYC अपडेट ऑनलाइन किया जा सकता है।

KYC को ऑनलाइन अपडेट करने का तरीका

स्टेप 1: अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें।

स्टेप 2: 'KYC' टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3: ऑन-स्क्रीन निर्देशों को पढ़ें और उनका पालन करें। अपना जानकारी जैसे नाम, पता और जन्मतिथि आदि को चेक करें।

स्टेप 4: प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पैन, आधार और अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड कर दें।

स्टेप 5: सभी प्रोसेस पूरा होने के बाद 'सबमिट' के बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपका बैंक SMS या ई-मेल के जरिये आपको इसकी जानकारी देगा।

KYC अपडेट के लिए चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट

आधार कार्ड

मतदाता पहचान पत्र

ड्राइविंग लाइसेंस

पैन कार्ड

पासपोर्ट

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा) कार्ड।

Daily Voice : इस करेक्शन के बाद बाजार में आएगी जोरदार तेजी, बैंकिंग और मैन्युफैक्चरिंग शेयरों पर लगाएं दांव

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 04, 2023 12:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।