Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र की महिलाओं के लिए दिवाली से पहले बड़ी राहत की खबर आई है। मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत सितंबर महीने की किश्त जारी करने का प्रोसेस आज 10 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति एस तटकरे ने बताया कि पात्र महिलाओं के बैंक अकाउंट में जल्द ही 1500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
मंत्री तटकरे ने बताया कि किश्त भेजने का काम चरणबद्ध तरीके से होगा और अगले 2-3 दिनों में सभी पात्र महिलाओं के बैंक खातों में पैसे पहुंच जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिन महिलाओं ने अब तक ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराई है। वह महिलाएं तुरंत करा लें, क्योंकि बिना e-KYC के खाते में पैसा नहीं आएगा।
दरअसल, हाल के महीनों में योजना में कुछ अनियमितताएं सामने आई थीं, जिसके बाद सरकार ने सभी लाभार्थियों का दोबारा वेरिफिकेशन शुरू किया। कई अपात्र नामों को सूची से हटाया जा रहा है ताकि सिर्फ असली लाभार्थियों को ही योजना का फायदा मिल सके। इसी वजह से सितंबर की किश्त में थोड़ी देरी हुई थी।
राज्य सरकार ने पहले ही सभी लाभार्थियों को दो महीने का समय दिया है ताकि वह अपने e-KYC प्रोसेस को पूरा कर सकें। अगर तय समय में यह प्रोसेस नहीं किया गया तो अगले महीनों से उनके अकाउंट में अमाउंट नहीं भेजा जाएगा।
ई-केवाईसी करने का आसान तरीका
सबसे पहले लाडकी बहिन योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
वहां e-KYC का विकल्प चुनें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भरें।
आधार वेरिफिकेशन के लिए क्लिक करें।
मोबाइल पर आए ओटीपी (OTP) को दर्ज करें।
इसके बाद बायोमैट्रिक प्रोसेस पूरा करके e-KYC को वैरिफाई करें।
अगर किसी महिला को e-KYC के दौरान कोई दिक्कत आती है, तो वह हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल करके मदद ले सकती हैं। मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना के तहत राज्य की 21 से 65 साल की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाते हैं।