Credit Cards

LIC Bima Sakhi Yojana:: महिलाओं के हर महीने ₹7000 कमाने का मौका, जानिए अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस

LIC Bima Sakhi Yojana: LIC की बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को बीमा एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाती है। हर महीने ₹7,000 तक स्टाइपेंड और कमीशन से कमाई का मौका मिलता है। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है।

अपडेटेड Jun 22, 2025 पर 11:05 PM
Story continues below Advertisement
बीमा सखी योजना का मकसद ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है।

LIC Bima Sakhi Yojana: जो महिलाएं घर से काम करना चाहती हैं, उनके लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा सखी योजना काफी शानदार विकल्प है। केंद्र सरकार और LIC की संयुक्त पहल के तहत इस योजना में महिलाओं को LIC एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाती है। प्रशिक्षण के दौरान ₹5,000 से ₹7,000 तक स्टाइपेंड मिलता है, और सफल प्रशिक्षण के बाद महिलाएं अपने क्षेत्र में LIC एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं। सरकार का लक्ष्य सालाना एक लाख बीमा सखी तैयार करना है।

क्या है बीमा सखी योजना?

बीमा सखी योजना का मकसद ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। इसके तहत चयनित महिलाओं को बीमा, वित्तीय साक्षरता, कस्टमर डीलिंग और पॉलिसी बिक्री से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद महिलाओं को बीमा सखी सर्टिफिकेट और LIC एजेंट कोड जारी किया जाता है।


कितनी होती है कमाई

ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को हर महीने ₹5,000 से ₹7,000 का स्टाइपेंड दिया जाता है। ट्रेनिंग के बाद अगर कोई महिला एक्टिव LIC एजेंट बनती है, तो उसे कमीशन और इंसेंटिव के रूप में कमाई के अवसर मिलते हैं। योजना के तहत पहली साल में ही महिला एजेंट ₹48,000 तक की अतिरिक्त कमाई कर सकती है।

अगर कोई महिला चाहती है कि उसे तीन साल तक स्टाइपेंड मिलता रहे, तो शर्त होगी कि पहले साल की 65% पॉलिसियां अगले वर्ष भी सक्रिय बनी रहें।

कौन कर सकता है आवेदन?

  • आवेदन केवल महिलाएं ही कर सकती हैं
  • आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • न्यूनतम योग्यता 10वीं पास

मौजूदा LIC एजेंट, कर्मचारी या उनके नजदीकी रिश्तेदार इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।

आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प

ऑनलाइन आवेदन: LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in या राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन/CSC पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। आवेदक को उम्र, पते, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, बैंक डिटेल्स और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज अपलोड करने होते हैं।

ऑफलाइन आवेदन: इच्छुक महिलाएं अपने नजदीकी LIC ब्रांच, CSC सेंटर या पंचायत कार्यालय में जाकर फॉर्म भर सकती हैं। चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग की सूचना SMS या ईमेल के जरिए दी जाती है।

डेवलपमेंट ऑफिसर बनने का मौका भी

तीन साल की ट्रेनिंग के दौरान बीमा कारोबार की पूरी जानकारी दी जाती है। सफल और सक्रिय प्रदर्शन करने वाली महिलाएं भविष्य में LIC डेवलपमेंट ऑफिसर जैसे पद तक भी पहुंच सकती हैं। यह योजना न केवल कमाई का साधन है, बल्कि महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम भी है।

यह भी पढ़ें : How to Sell Gold: घर में पड़ा सोना बेचना चाहते हैं? जानिए कब और कैसे बेचने पर होगा ज्यादा फायदा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।