How to Sell Gold: सोने का भाव (Gold Price Today) ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है। दिल्ली में शुक्रवार (20 जून 2025) को 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,01,220 प्रति 10 ग्राम रही। पिछले कुछ महीनों के दौरान सोने की कीमतों में तेज उछाल आया है। ऐसे में कई लोग घर में रखे गोल्ड या ज्वेलरी को बेचकर ऊंची कीमतों को भुनाना चाहते हैं।
भारत में सोने को परंपरा से लेकर निवेश तक हर रूप में अहम माना जाता है। लेकिन जब बात फिजिकल गोल्ड बेचने की आती है। जैसे कि गहने, जेवरात, सिक्के तो लोग अक्सर सही जानकारी के अभाव में कम दाम पर सौदा कर बैठते हैं।
अगर आप अपने घर में रखे सोने को मुनाफे के साथ बेचना चाहते हैं, तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि गोल्ड या ज्वेलरी को कहां और कैसे बेचें, ताकि अधिक से अधिक मुनाफा मिल सके।
आपके पास किस तरह का सोना है
आपका गोल्ड कितना कीमती है, यह सिर्फ डिजाइन से तय नहीं होता। उसकी शुद्धता, हॉलमार्किंग और कस्टम वर्क जैसी बातें भी बिक्री की कीमत तय करती हैं। हॉलमार्क वाली ज्वेलरी की बिक्री पर अक्सर बेहतर रेट मिलता है क्योंकि इसमें गोल्ड की शुद्धता प्रमाणित होती है। इसके उलट बिना हॉलमार्क वाले गहनों पर खरीदार शुद्धता की जांच खुद करवाते हैं और भाव में कटौती करते हैं।
कैसे तय होती है गोल्ड की बिक्री की कीमत
गोल्ड बेचने से पहले यह समझना जरूरी है कि उसका मूल्य केवल बाजार भाव से नहीं, बल्कि इन तीन फैक्टर से तय होता है:
आप जेवरात खरीदते समय मेकिंग चार्ज और स्टोन वैल्यू चुकाते हैं, वे अमूमन बिक्री के वक्त नहीं मिलते। इसलिए सिर्फ शुद्ध सोने की वैल्यू ही कैलकुलेशन में आती है।
सोना कहां बेचना फायदेमंद रहेगा?
जेवर बेचने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?
कौन-कौन से दस्तावेज देने होंगे?
सोना बेचते समय आम तौर पर पहचान पत्र (आधार, पैन आदि) मांगा जाता है। अगर आपके पास बिल या हॉलमार्क सर्टिफिकेट है तो ले जाएं। इससे रेटिंग बेहतर हो सकती है। बिल नहीं है, तो भी अधिकतर लोकल बायर्स सोना खरीदते हैं, लेकिन थोड़ी कटौती के साथ।