उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जो सिप के जरिए रोजाना म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश करना चाहते हैं। एलआईसी म्यूचुअल फंड ने म्यूचुअल फंड की अपनी स्कीमों में रोजाना 100 रुपये के सिप से निवेश की सुविधा शुरू की है। इससे उन लोगों को फायदा होगा, जिन्हें डेली इनकम होती है। वे अपनी इनकम के एक हिस्से का निवेश एलआईसी म्यूचुअल फंड की स्कीम में रोजाना कर सकेंगे। दुकानदार, कारीगर, मैकेनिक जैसे सेल्फ एंप्लॉयड लोगों को डेली 100 रुपये के सिप से निवेश करने में काफी आसानी होगी। यह सुविधा 16 अक्टूबर से शुरू हो गई है।
हर तिमाही भी सिप के जरिए निवेश की सुविधा
LIC Mutual Fund ने सिर्फ एलआईसी एमएफ ईएलएसएस टैक्स सेवर और एलआईसी एमएफ यूलिप को छोड़ अपनी बाकी सभी स्कीमों में रोजाना 100 रुपये सिप से निवेश करने की इजाजत दे दी है। डेली सिप के लिए कम से कम 60 इंस्टॉलमेंट के निवेश की शर्त है। निवेशक अगर मंथली सिप से निवेश करना चाहते हैं तो वे एलआईसी म्यूचुअल फंड की स्कीमों में हर महीने सिर्फ 200 रुपये के SIP से निवेश कर सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम इंस्टॉलमेंट कम से कम 30 होना चाहिए।
कम इनकम वाले लोग भी म्यूचुअल फंड में कर सकेंगे निवेश
निवेशक अगर हर तिमाही निवेश करना चाहता है तो वह एलआईसी म्यूचुअल फंड की स्कीम में हर तिमाही न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश सिप के जरिए कर सकता है। कुछ समय पहले सेबी ने म्यूचुअल फंड्स की स्कीमों को लोगों के निवेश के दायरे में लाने के लिए छोटे अमाउंट के सिप शुरू करने का ऐलान किया था। सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच भी कई बार माइक्रो सिप का जिक्र कर चुकी हैं। उनका मानना है कि इससे आबादी के बड़ा हिस्सा म्यूचुअल फंड की स्कीमों में निवेश कर ज्यादा रिटर्न का फायदा उठा सकता है।
यह भी पढ़ें: Gold Rates Today: गोल्ड ने बनाया ऊंचाई का नया रिकॉर्ड, जल्द 78500 रुपये तक पहुंच सकता है सोना
गांव और कस्बे भी म्यूचुअल फंड्स की स्कीमों के दायरे में आएंगे
एलआईसी म्यूचुअल फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ आरके झा ने कहा कि स्मॉल-टिकट सिप लॉन्च होने से छोटे शहरों और कस्बों के लोगों को म्यूचुअल फंड्स में निवेश का मौका मिलेगा। इससे देशभर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वित्तीय सेवाओं के दायरे में लाने में मदद मिलेगी। एलआईसी म्यूचुअल फंड इंडिया की बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है।