सोने की कीमतों में तेजी जारी है। 16 अक्टूबर को इंडिया में सोने का भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। विदेश से आने वाली खबरों और त्योहारों को दौरान घरेलू बाजार में सोने की खरीदारी बढ़ने का असर इसकी कीमतों पर पड़ा है। 16 अक्टूबर को इंडिया में 24 कैरेट सोने का भाव 77,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। कमोडिटी एक्सचेज एमसीएक्स में दोपहर में गोल्ड फ्यूचर्स 0.34 फीसदी यानी 261 रुपये के उछाल के साथ 76,621 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड का भाव 0.3 फीसदी बढ़कर 2,667.97 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया।
अमेरिका में यील्ड घटने से गोल्ड की चमक बढ़ी
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड में नरमी से विदेश में गोल्ड (Gold) का अट्रैक्शन बढ़ा है। लगातार तीसरे दिन अमेरिका में सरकारी बॉन्ड की यील्ड में गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट में कमी करने के अनुमान से बॉन्ड यील्ड में गिरावट आ रही है। एएनजेड कमोडिटी की स्ट्रेटेजिस्ट सोनी कुमारी ने कहा कि अमेरिका में मॉनेटरी पॉलिसी में बदलाव का असर सोने की कीमतों पर पड़ा है।
मध्यपूर्व में तनाव जारी रहने से गोल्ड की मांग बढ़ी
जियोपॉलिटिकल टेंशन की वजह से भी गोल्ड की चमक बढ़ रही है। मिडिलईस्ट में टेंशन बना हुआ है। दुनिया में जब कभी रिस्क या अनिश्चितितता बढ़ती है गोल्ड की मांग बढ़ जाती है। इसकी वजह यह है कि गोल्ड को निवेश के लिए सबसे सुरक्षित जरिया माना जाता है।
घरेलू बाजार में त्योहारी सीजन की मांग
इधर, इंडिया में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। इससे गोल्ड की मांग बढ़ी है, जिसका असर इसकी कीमतों पर पड़ रहा है। इंडिया दुनिया में गोल्ड का दूसरा सबसे बड़ा कंज्यूमर है। दिवाली और धनतेरस पर गोल्ड की खरीदारी बढ़ती है। इसकी वजह यह है कि इंडिया में दिवाली और धनतेरस पर गोल्ड खरीदना शुभ माना जाता है।
दिवाली-धनतेरस पर मांग 10-15 फीसदी ज्यादा रहने की उम्मीद
कामा ज्वेलरी के एमडी कोलिन शाह ने गोल्ड की कीमतों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है, क्योंकि ज्वेलर्स और ट्रेडर्स की तरफ से डिमांड स्ट्रॉन्ग बनी हुई है। उन्होंने इस त्योहारी सीजन में गोल्ड की डिमांड साल दर साल आधार पर 10-15 फीसदी ज्यादा रहने की उम्मीद जताई।
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ गोल्ड, ये रहा 16 अक्टूबर को 10 ग्राम गोल्ड का रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2900 डॉलर के पार जा सकता है भाव
इससे गोल्ड की कीमतें ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बनाती रहेंगी। लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशंस के एनुअल कॉन्फ्रेंस में एक्सपर्ट्स ने गोल्ड की कीमत अगले 12 महीने में 2,941 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाने की उम्मीद जताई। घरेलू मार्केट में गोल्ड का भाव 78,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।