एलआईसी म्यूचुअल फंड ने एक नया फंड लॉन्च किया है। इसका नाम एलआईसी एमएफ कंजम्प्शन फंड है। यह इक्विटी फंड कंजम्प्शन और इससे जुड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगा। इस न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) में 14 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है।

एलआईसी म्यूचुअल फंड ने एक नया फंड लॉन्च किया है। इसका नाम एलआईसी एमएफ कंजम्प्शन फंड है। यह इक्विटी फंड कंजम्प्शन और इससे जुड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगा। इस न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) में 14 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है।
निफ्टी इंडिया कंजम्प्शन टोटल रिटर्न इंडेक्स होगा बेंचमार्क
LIC MF Consumption Fund में 25 नवंबर से एनएवी पर निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम के फंड मैनेजर सुमित भटनागर और करण दोशी हैं। निफ्टी इंडिया कंजम्प्शन टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) इसका बेंचमार्क होगा। एलआईसी म्यूचुअल फंड के मुताबिक, यह स्कीम लंबी अवधि के लिहाज से इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगी। यह 80-100 फीसदी निवेश उन कंपनियों के शेयरों में करेगी जिन्हें इंडिया की कंजम्प्शन स्टोरी से सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है।
एनएफओ पीरियड में कम से कम 5000 रुपये एकमुश्त निवेश
इस स्कीम के पास 20 फीसदी पैसा उन कंपनियों के शेयरों में निवेश करने की आजादी होगी, जो कंजम्प्शन थीम से नहीं जुड़ी हैं। इनमें अलग-अलग मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियां हो सकती हैं। एनएफओ पीरियड में इनवेस्टर्स को कम से कम 5,000 रुपये का एकमुश्त निवेश करना होगा। अगर कोई इनवेस्टर रोजाना निवेश करना चाहता है तो वह कम से कम 100 रुपये से निवेश कर सकता है। मंथली निवेश 200 रुपये से किया जा सकता है। तिमाही निवेश 1,000 रुपये से किया जा सकता है।
जीएसटी रेट्स में कमी से कंजम्प्शन बढ़ने की उम्मीद
एलआईसी म्यूचुअल फंड ने कहा है कि इंडिया में कंजम्प्श की पॉजिटिव तस्वीर को देखते हुए यह स्कीम लॉन्च की गई है। लोगों की बढ़ती इनकम, शहरीकरण, डिजिटल ट्रांजेक्शन के बढ़ते इस्तेमाल और आबादी में युवाओं की ज्यादा हिस्सेदारी की वजह से भारत में कंजम्प्शन से जुड़ी कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है। एलआईसी म्यूचुअल फंड की शुरुआत 1989 में हुई थी। इस फंड हाउस के पोर्टफोलियो में कई तरह की स्कीमें शामिल हैं।
क्या आपको निवेश करना चाहिए?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि जीएसटी रेट्स में कमी से कंजम्प्शन बढ़ने की उम्मीद है। इसका फायदा कंजम्प्शन कंपनियों को मिलेगा। एलआईसी एमएफ कंजम्प्शन फंड का मकसद इस मौके का फायदा उठाना है। कंजम्प्शन थीम का दायरा काफी बड़ा है। इसके तहत एफएमसीजी, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सहित कई सेक्टर आते हैं। बाजार में पहले से एक दर्जन से ज्यादा कंजम्प्शन फंड मौजूद हैं। अगर आपके पोर्टफोलियो में कंजम्प्शन फंड नहीं है तो इस स्कीम में आप निवेश कर सकते हैं। इस बारे में इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह ली जा सकती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।