Get App

LIC म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया कंजम्प्शन फंड, जानिए इस स्कीम की खास बातें

LIC MF Consumption Fund के फंड मैनेजर सुमित भटनागर और करण दोशी हैं। निफ्टी इंडिया कंजम्प्शन टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) इसका बेंचमार्क होगा। एलआईसी म्यूचुअल फंड के मुताबिक, यह स्कीम लंबी अवधि के लिहाज से इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 4:34 PM
LIC म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया कंजम्प्शन फंड, जानिए इस स्कीम की खास बातें
LIC MF Consumption Fund में एनएफओ पीरियड में कम से कम 5000 रुपये का एकमुश्त निवेश करना होगा।

एलआईसी म्यूचुअल फंड ने एक नया फंड लॉन्च किया है। इसका नाम एलआईसी एमएफ कंजम्प्शन फंड है। यह इक्विटी फंड कंजम्प्शन और इससे जुड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगा। इस न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) में 14 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है।

निफ्टी इंडिया कंजम्प्शन टोटल रिटर्न इंडेक्स होगा बेंचमार्क

LIC MF Consumption Fund में 25 नवंबर से एनएवी पर निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम के फंड मैनेजर सुमित भटनागर और करण दोशी हैं। निफ्टी इंडिया कंजम्प्शन टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) इसका बेंचमार्क होगा। एलआईसी म्यूचुअल फंड के मुताबिक, यह स्कीम लंबी अवधि के लिहाज से इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगी। यह 80-100 फीसदी निवेश उन कंपनियों के शेयरों में करेगी जिन्हें इंडिया की कंजम्प्शन स्टोरी से सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है।

एनएफओ पीरियड में कम से कम 5000 रुपये एकमुश्त निवेश 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें