क्या आपको अपने डेबिट कार्ड्स की तरफ से ऑफर की जा रही सभी फैसिलिटीज के बारे में पता है? एक बार आपको इसे चेक कर लेना चाहिए। दरअसल कुछ बैंक ग्राहकों को डेबिट कार्ड पर लाइफ इंश्योरेंस कवर ऑफर कर रहे हैं। कई ग्राहकों को अपने कार्ड पर उपलब्ध इस सुविधा के बारे में पता नहीं है। सवाल है कि अगर आपके कार्ड पर बैंक ने लाइफ इंश्योरेंस कवर दिया है तो इसका फायदा उठाने का प्रोसेस क्या है? आइए इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं।
अगर किसी व्यक्ति के डेबिट कार्ड (Debit Card) पर लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) की सुविधा है तो उसकी मौत की स्थिति में क्लेम लिया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले बैंक को व्यक्ति के निधन के बारे में सूचित करना होगा। बैंक को कुछ डॉक्युमेंट्स सब्मिट करने होंगे। इनमें व्यक्ति का डेट सर्टिफिकेट, डेबिट कार्ड की कॉपी, व्यक्ति और क्लेम करने वाले का आईडी प्रूफ. व्यक्ति के साथ उसके रिलेशन का प्रूफ आदि शामिल हैं।
क्लेम एप्रूव होने पर मिलेगा कवर का पैसा
सभी डॉक्युमेंट्स के साथ क्लेम बैंक के कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट या उसके ऑनलाइन पोर्टल के जरिए क्लेम किया जा सकता है। बैंक इस बारे में क्लेम करने वाले व्यक्ति से अतिरिक्त जानकारियां मांग सकती है। बैंक क्लेम पर विचार करने के बाद क्लेम करने वाले व्यक्ति को क्लेम के स्टेटस के बारे में जानकारी देगा। अगर क्लेम एप्रूव हो जाता है तो वह इंश्योरेंस बेनेफिट्स के पेमेंट को प्रोसेस करेगा।
यह सुविधा फ्री में मिलती है
डेबिट कार्ड पर मिलने वाले लाइफ इंश्योरेंस कवर के कई फायदे हैं। पहला यह कि व्यक्ति को इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं चुकाना पड़ता है। क्लेम प्रोसेस करने का तरीका आसान होता है। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति को पता है कि उसके डेबिट कार्ड पर फ्री लाइफ इंश्योरेंस कवर उपलब्ध है तो उसमें आर्थिक सुरक्षा का भाव आता है।
यह भी पढ़ें: UPI Payment: अगर आप यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो UPI Wallet का इस्तेमाल शुरू कर दीजिए, जानिए फायदे
इस सुविधा के बारे में परिवार के सदस्यों को बताना होगा
यह सुविधा फायदेमंद तो है, लेकिन यह जान लेना जरूरी है कि इंश्योरेंस कवर, क्लेम प्रोसेसिंग के नियम और शर्ते हर बैंक की अलग-अलग हो सकती हैं। इसके अलावा यह डेबिट कार्ड के टाइप पर भी निर्भर करता है। इसलिए आपको अच्छी तरह से यह देख लेना चाहिए कि क्या आपके पास जो डेबिट कार्ड है उस पर लाइफ इंश्योरेंस कवर उपलब्ध है या नहीं। अगर है तो सबसे पहले आपको इस बारे में अपने परिवार के सदस्यों को बताना होगा। कई मामलों में कार्ड पर यह सुविधा होने के बावजूद व्यक्ति की मौत की स्थिति में उसके परिवार के सदस्य इसका फायदा नहीं उठा पाते, क्योंकि उन्हें इसके बारे में पता नहीं होता है।