इंश्योरेंस कंपनियों के यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) में इंश्योरेंस कवर के साथ मार्केट लिंक्ड रिटर्न मिलता है। 23 जुलाई को पेश यूनियन बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स में नियमों में जो बदलाव के ऐलान किए हैं, उनका असर यूलिप पर भी पड़ेगा। बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स में बदलाव किया गया है। कुछ एसेट्स के होल्डिंग पीरियड में भी बदलाव किया गया है।